बैतूल | (Madhya Pradesh) में महिलाओं और बच्चियों के खिलाफ जुर्म थमने का नाम नहीं ले रहा है. उमरिया में नाबालिग से हुए गैंगरेप का मामला अभी शांत नहीं हुआ था कि (Betul) जिले में भी 13 साल की बच्ची के साथ दरिंदगी की घटना सामने आई है जहां एक 40 साल के आदमी ने बच्ची से Rape करने के बाद उसे गड्ढे में फेंका और ऊपर से पत्थर डाल कर उसे जिंदा दफनाने की कोशिश की जिससे पीड़िता के सिर पर गंभीर चोटें आई हैं|
पीड़िता की हालत नाजुक बताई जा रही है घटना जिले के सारणी थाना इलाके की है. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है. जानकारी के मुताबिक पीड़िता खेत में मोटर बंद करने गई थी. इसी बीच वहां पास वाले खेत के मालिक ने बच्ची के साथ दुष्कर्म किया और किसी को इसकी भनक ना लगे, इसके लिए आरोपी ने उसे जिंदा दफनाने का प्रयास किया|
जब पीड़िता काफी देर तक घर नहीं पहुंची तो परिवार वालों ने उसकी तलाश शुरू की. घंटों तक ढूंढने के बाद झाड़ियों के बीच एक गड्ढे से पीड़िता की अवाज सुनाई दी. इसके बाद परिजनों ने उसे बेसुध हालत में गड्ढे से निकाला और (Police Station) पहुंचे पुलिस ने बच्ची को इलाज के लिए जिला चिकित्सायल भेजा, जहां उसकी हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे भोपाल रेफर कर दिया. वहीं पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के साथ बलात्कार और हत्या आदि धाराओं में मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया|
Daily Update के लिए अभी डाउनलोड करे : MP samachar का मोबाइल एप
Recent Comments