ग्वालियर । ग्वालियर में जमीन का एग्रीमेंट कर बुआ-भतीजे की जोड़ी ने एक वकील से साढ़े चौदह लाख रुपए ले लिए। इसके बाद ना तो रजिस्ट्री की और ना ही पैसे वापस लौटाए। घटना थाटीपुर थाना क्षेत्र के दुल्लपुर इलाके की है। ठगी का पता उस समय चला जब जमीन के दाम बढ़े तो आरोपियों ने रजिस्ट्री करने से इनकार कर दिया। ठगी का शिकार वकील थाने पहुंचा और मामले की शिकायत की। पुलिस ने शिकायत की जांच के बाद आरोपी बुआ शीला बाई और भतीजे मुकेश गुर्जर के खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।
शहर के थाटीपुर स्थित विवेक नगर निवासी अवनीश उपाध्याय पुत्र केपी उपाध्याय एडवोकेट हैं और प्रॉपर्टी का काम करते हैं। वर्ष 2016 में उन्होंने दुल्लपुर स्थित कुछ जमीन का अनुबंध शीला बाई और उनके भतीजे मुकेश गुर्जर से किया था। अनुबंध करते ही उन्होंने साढ़े चौदह लाख रुपए मुकेश और उसकी बुआ को दिए थे, इसके बाद उनके द्वारा जमीन का सीमांकन कराया गया और सीमांकन होते ही मुकेश और शीला बाई की नीयत बदली और वह रजिस्ट्री करने से इनकार करने लगे, काफी समझाने के बाद भी जब वह जमीन की रजिस्ट्री करने को तैयार नहीं हुए ताक धोखाधड़ी के शिकार वकील ने अपने पैसे वापस मांगे, लेकिन उन्होंने रुपए भी वापस करने से इनकार कर दिया।
ठगी का शिकार पीड़ित ने मामले की शिकायत थाना पुलिस और अफसरों से की। शिकायत की जांच के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। जिस समय इस जमीन का एडवोकेट सीमांकन करा रहे थे उस समय कई लोगों ने जमीन अपनी बताकर झगड़ा किया था। लेकिन एडवोकेट ने सभी को समझाकर बातचीत के बाद लोगों को संतुष्ट किया, उसके बाद जमीन का सीमांकन हो सका। पर उसके बाद जमीन के मालिक बुआ-भतीजे पलट गए।