इंदौर। सूर्य 15 जनवरी को मकर राशि में प्रवेश करेंगे, जिसके साथ ही खरमास समाप्त हो जाएगा और शुभ व मांगलिक कार्यों की शुरुआत होगी। 16 जनवरी से विवाह के मुहूर्त फिर से शुरू हो जाएंगे, और शहनाइयों की धुन सुनाई देने लगेगी।
2025 में विवाह के कुल 76 शुभ मुहूर्त होंगे। भोपाल के पंडित विष्णु राजोरिया के अनुसार, जब सूर्य गुरु की राशियों—धनु और मीन—में प्रवेश करते हैं, तो उनका प्रभाव कम हो जाता है और इस समय कोई भी शुभ कार्य नहीं होते। शुभ कार्य के लिए सूर्य और गुरु दोनों का शुभ स्थिति में होना आवश्यक होता है। इसके बाद 16 जनवरी से विवाह के मुहूर्त फिर से प्रारंभ होंगे।
विवाह के शुभ मुहूर्त महीनेवार
जनवरी 2025:16, 17, 18, 19, 20, 21, 23, 24, 26, 27
फरवरी 2025:2, 3, 6, 7, 12, 13, 14, 15, 16, 18, 19, 21, 23, 25
मार्च 2025:1, 2, 6, 7, 12
अप्रैल 2025: 14, 16, 18, 19, 20, 21, 25, 29, 30
मई 2025:1, 5, 6, 8, 10, 14, 15, 16, 17, 18, 22, 23, 24, 27, 28
जून 2025: 2, 4, 5, 7, 8
नवंबर 2025:2, 3, 6, 8, 12, 13, 16, 17, 18, 21, 22, 23, 25, 30
दिसंबर 2025: 4, 5, 6