कोचिंग जा रही छात्रा को बहला-फुसला कर ले गया ऑटो चालक ने किया रेप

भोपाल। ऐशबाग इलाके में 10वीं की छात्रा के साथ ऑटो चालक ने रेप किया। आरोपी उसे सुभाष नगर रेलवे फाटक के पास से बहला-फुसलाकर आनंद लेकर गया था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। उसने छात्रा के साथ रेप की बात कबूल ली

 

पुलिस के मुताबिक, अहमद कॉलोनी निवासी 16 साल की किशोरी 10वीं की स्टूडेंट है। 10 दिसंबर को शाम करीब पांच बजे हर रोज की तरह कोचिंग के घर से निकली। सुभाष रेलवे फाटक के पास उसे मोहल्ले में रहने वाला अल्तमस मिल गया। वह छात्रा को घुमाने की बात कहकर आनंद लेकर पहुंचा। जहां, उसके साथ किसी होटल में रेप किया। रात करीब 8 बजे छात्रा को वह घर के पहले छोड़ दिया। छात्रा घर पहुंची। इसके बाद वह गुमशुम रहने लगी। कई दिन तक जब मां उसे गुमशुम देखी तो शुक्रवार को उससे वजह पूछी। छात्रा ने बताया कि अल्तमस ने उसके साथ गलत काम किया है। मां उसे लेकर ऐशबाग थाने पहुंची। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रेप, अपहरण समेत अन्य धारा में मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।

 

 

छात्रा ने पुलिस को बताया कि आरोपी उसका पिछले चार माह से पीछा कर रहा था। वह कोचिंग के लिए जब भी निकलती थी तो आरोपी उसका पीछा करते हुए आता था। 10 दिसंबर को भी आरोपी उसका पीछा करते हुए सुभाष फाटक के पहुंचा। वह बहला-फुसला कर उसे आनंद नगर लेकर गया। छात्रा ने जब रेप का विरोध किया तो आरोपी उसे जान से मारने की धमकी दी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!