26.3 C
Bhopal
Friday, September 20, 2024

बिना रजिस्ट्रेशन के सड़क पर दोड़ रहे थे ऑटो, RTO और Traffic की संयुक्त चैकिंग पकड़े गये, 60 ऑटो जब्त

Must read

ग्वालियर। ग्वालियर न्यायालय में लगाई याचिकाओं के मामले में शहर में बढ़ती दुर्घटनाओं को लेकर यातायात पुलिस और आरटीओ विभाग की टीम ने संयुक्त रूप से सिटीसेंटर चौराहा, मौटल तानसेन तिराहा, गोला का मंदिर और कंपू थाने क्षेत्र में की कार्यवाही में लगभग 60 ऑटो को जब्त किया है। जिसमें 48 ऑटों को आरटीओ विभाग ने जब्त करते हुए यातायात के थानों में रखा है।

 

सुबह 10 बजे सिटीसेंटर चौराहा पर आरटीओ विभाग और यातायात पुलिस संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए ऑटो को जब्त करने की कार्यवाही कर रहे थे। परिवहन विभाग की एडिश्नल टीसी अरबिन्द सक्सैना, डिप्टी टीसी एके सिंह, आरटीओ एसपीएस चौहान, आरटीआई राजेन्द्र सोनी यातायात विभाग की ओर से डीएसपी ट्रैफिक नरेश अन्नोटिया, टीआई प्रजापति आदि ने ऑटो की चैकिंग में परमिट, फिटनेस, बीमा, लायसेंस और पॉल्यूशन के दस्तावेज चैक किये गयें। इनमें से कई ऑटो बिना रजिस्ट्रेशन शहर की सड़कों पर दौड़ रहे थे।

 

म्ंगलवार के दिन यातायात पुलिस ने पूरे शहर में कार्यवाही की है। इस संबंध एएसपी यातायात हितिका वॉसल ने कहा है कि हम इस संबंध एक मजबूत योजना बना रहे हैं जिससे कोेई भी वाहन यातायात के नियमों का उल्लघन न कर सकें। इसी संबंध में हमने ऑटो में चोरी न हो सके और महिलाओं की सुरक्षा हो सके इसी संबंध ग्वालियर पुलिस एप बनाया है जो काफी कारगर साबित हुआ है।

 

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

error: Content is protected !!