19.3 C
Bhopal
Wednesday, March 5, 2025

MP में 50 हजार करोड़ निवेश करेगा अवाडा ग्रुप, सरकार लाएगी 10 नई नीतियां

Must read

भोपाल। मध्यप्रदेश में 24 और 25 फरवरी को होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (MP-GIS 2025) से पहले मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने नई दिल्ली में निवेशकों से रूबरू होकर प्रदेश में निवेश के लिए आमंत्रित किया। इस दौरान अवाडा ग्रुप ने एमपी में 50 हजार करोड़ रुपए के निवेश की घोषणा की। सीएम यादव ने कहा कि उद्योगपतियों से बात नहीं करेंगे, तो रोजगार कहां से आएगा?

सीएम यादव ने किया निवेशकों से आह्वान
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने नई दिल्ली के एक होटल में आयोजित कार्यक्रम में कहा कि एक दौर था जब राजनेता और उद्योगपति मिलकर उद्योगों की बात करते थे, तो यह चिंता होती थी कि वोट कट जाएंगे। लेकिन अब ऐसी स्थिति नहीं है। उन्होंने कहा कि उद्योगों को बढ़ावा नहीं देंगे, तो रोजगार कहां से आएगा? सीएम ने निवेशकों से आग्रह किया कि वे 24 और 25 फरवरी को भोपाल आएं और प्रदेश में निवेश करें।

अवाडा ग्रुप ने की 50 हजार करोड़ के निवेश की घोषणा
कार्यक्रम में अवाडा ग्रुप के चेयरमैन विनीत मित्तल ने एमपी में 50 हजार करोड़ रुपए के निवेश की घोषणा की। उन्होंने बताया कि 2013 में अवाडा ने प्रदेश में 150 मेगावाट का प्रोजेक्ट लगाया था। अब उनकी कंपनी ने एमपी में बड़े पैमाने पर निवेश करने का फैसला किया है।

सिंघानिया ग्रुप भी करेगा 1500 करोड़ का निवेश
सिंघानिया ग्रुप ने भी एमपी में 1500 करोड़ रुपए के निवेश की योजना बनाई है। ग्रुप के चेयरमैन माधवकृष्ण सिंघानिया ने बताया कि 2016 में उन्होंने प्रदेश में निवेश की शुरुआत की थी और अब तक तीन हजार करोड़ रुपए का निवेश कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि पन्ना में चल रहे प्रोजेक्ट में 1500 करोड़ रुपए का और निवेश किया जाएगा।

एमपी में निवेश के लिए आकर्षक परिस्थितियां
सीएम यादव ने कहा कि एमपी में निवेश के लिए आकर्षक परिस्थितियां हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश में जमीन की कीमत दिल्ली की 1/40 और मुंबई की 1/100 है। इसलिए निवेशक खुद जमीन खरीदकर भी उद्योग लगा सकते हैं। उन्होंने अवाडा ग्रुप का उदाहरण देते हुए कहा कि कंपनी ने खुद जमीन खरीदकर निवेश किया है।

भारत तीसरी अर्थव्यवस्था की ओर बढ़ रहा है: सीएम यादव
मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर है। यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में संभव हो रहा है। उन्होंने कहा कि उद्योग-धंधों को बढ़ाकर ही देश का भला हो सकता है। यह सोच प्रधानमंत्री की है और उनके मार्गदर्शन में देश लगातार आगे बढ़ रहा है।

10 नई पॉलिसी लाएगी एमपी सरकार
मुख्य सचिव अनुराग जैन ने कहा कि एमपी सरकार ने पिछले एक महीने में 11 नीतियों को मंजूरी दी है। इनमें ‘औद्योगिक निवेश संवर्धन नीति 2025’ प्रमुख है। उन्होंने बताया कि 8 से 10 नई पॉलिसी और लाई जाएंगी, जो निवेशकों के लिए फायदेमंद होंगी।

निवेश का यही सही समय है: राघवेंद्र सिंह
औद्योगिक नीति और निवेश प्रोत्साहन के प्रमुख सचिव राघवेंद्र सिंह ने कहा कि एमपी विश्व की सबसे तेज बढ़ती अर्थव्यवस्था वाले राज्यों में शामिल है। उन्होंने कहा, “यही समय है, सही समय है। एमपी में निवेश करने के लिए सबको आना चाहिए।” उन्होंने ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के आयोजन स्थल मानव संग्रहालय की खूबियों के बारे में बताया और कहा कि निवेशक इसकी लोकेशन देखकर दंग रह जाएंगे।

मध्यप्रदेश सरकार ने निवेशकों को आकर्षित करने के लिए कई नीतिगत फैसले किए हैं। अवाडा ग्रुप और सिंघानिया ग्रुप जैसे बड़े उद्योग समूहों के निवेश से प्रदेश की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी। सीएम मोहन यादव के नेतृत्व में एमपी निवेश के लिए एक आदर्श स्थल बनता जा रहा है।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

error: Content is protected !!