25.4 C
Bhopal
Monday, November 11, 2024

अब घर बैठे बनवा सकेंगे आयुष्मान कार्ड, घंटों में हो जाएगा तैयार

Must read

इंदौर। आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत 70 वर्ष एवं उससे अधिक आयु वर्ग के बुजुर्गो के लिए आयुष्मान वय वंदना कार्ड की शुरुआत हो गई है। इस योजना के तहत लाभार्थियों को पांच लाख रुपये तक के निश्शुल्क इलाज की सुविधा मिलेगी। इसमें सभी वर्ग के व्यक्ति शामिल है। इसका पोर्टल भी शुरू हो गया है।

इस योजना का लाभ लेने के लिए बुजुर्गो को ज्यादा भटकने की आवश्यकता नहीं है। वह घर बैठे भी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। साथ ही किसी भी एमपी आनलाइन पर अपना आधार कार्ड और समग्र आईडी साथ ले जाकर भी कार्ड बनवा सकते हैं।

यदि कार्ड बनने में कोई समस्या आ रही है तो कलेक्टर और सीएमएचओ कार्यालय पर जाकर संपर्क कर सकते हैं। इंदौर में इसके लिए आवेदन आना भी शुरू हो गए है। अधिकारियों ने बताया कि इस योजना के माध्यम से सबसे बड़ा लाभ यह रहेगा कि बुजुर्गो को इलाज के लिए किसी पर भी आश्रित नहीं होना पड़ेगा। वह इस योजना का लाभ उठाकर गंभीर बीमारियों का इलाज शासकीय और निजी अस्पतालों में करवा सकेंगे।

इंदौर जिले के 1.30 लाख लोगों को मिलेगा लाभ
आयुष्मान कार्ड देवेंद्र रघुवंशी अधिकारियों ने बताया कि इस योजना से जिले में 70 वर्ष और उससे अधिक आयु के करीब 1.30 लाख वरिष्ठ नागरिकों को लाभ मिलेगा। वह एक वर्ष के भीतर पांच लाख रुपये तक का इलाज निश्शुल्क करवा सकते हैं। इसके लिए वह अपने आधार कार्ड को अपडेट करवाकर केवाईसी भी करवा लें, ताकि कार्ड बनने में समस्या ना आएं।

यहां बन सकेंगे
एमपी आनलाइन, सरकारी अस्पताल जहां पर आयुष्मान कार्ड बनने की सुविधा है, आशा कार्यकर्ता के माध्यम से, आयुष्मान योजना से सूचीबद्ध अस्पताल।

घर बैठे ऐसे करें आवेदन
आयुष्मान भारत योजना में कार्ड बनवाने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। आवेदन के लिए रजिस्ट्रेशन करें। इसके बाद आवेदन प्रक्रिया से संबंधित दस्तावेज अपलोड करें और फिर ओटीपी वेरिफिकेशन करें। आवेदन सभी प्रक्रियाओं को पूरा करने के बाद फाइनल सबमिट करें। जिसके बाद आयुष्मान कार्ड बनकर तैयार हो सकेगा। यानि एक घंटे के भीतर ही आपका आयुष्मान कार्ड बनकर तैयार हो जाएगा।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

error: Content is protected !!