ग्वालियर। ग्वालियर में बीए की छात्रा से रेप होता रहा और उसकी सहेली वीडियो बनाती रही। सहेली ने ही नौकरी का झांसा देकर आरोपी से मिलवाया था। वारदात वाले दिन आरोपी ने नशा मिलाकर छात्रा को पिला दिया था। इसके बाद कार से दूर ले जाकर दुष्कर्म किया। वारदात के बाद किसी नहीं बताने के लिए जान से मारने की धमकी भी दी। घटना के एक सप्ताह बाद छात्रा ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने आरोपी और छात्रा की सहेली के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। घटना मुरार के जडेरूआ बांध इलाके की है।
उपनगर मुरार के सीपी कॉलोनी निवासी 19 वर्षीय युवती बीए की छात्रा है। 2 फरवरी को वह किसी काम से कोर्ट परिसर आई थी। यहां उसे उसकी सहेली आयत खान निवासी चंडीगढ़ मिली। आयत से छात्रा एक साल से परिचित है। छात्रा ने आयत से पार्ट टाइम जॉब की बात कही। आयत ने बताया कि उसका मित्र बलराम गुर्जर पुत्र निहाल सिंह गुर्जर निवासी ग्राम पारसेन की काफी पहचान है। वह नौकरी लगवाने का काम करता है।
आयत ने छात्रा को बलराम से मिलवाया। बलराम ने उसे नौकरी लगवाने की बात कहते हुए कोल्ड ड्रिंक और चिप्स ऑफर किए। कोल्ड ड्रिंक पीते ही छात्रा बेसुध हो गई। इसके बाद बलराम और आयत कार से उसे जड़ेरूआ बांध के पास ले गए। यहां बलराम ने उसके साथ रेप किया। वहीं, आयत ने फोटो व वीडियो बना लिए। वारदात के बाद आरोपी उसे छह नंबर चौराहे पर छोड़ गए। आरोपियों ने किसी को नहीं बताने की बात कहकर जान से मारने की धमकी भी दी। इस कारण वह डरी-सहमी रही। हिम्मत करते हुए छात्रा ने मंगलवार शाम मुरार थाने पहुंचकर शिकायत की। पुलिस ने शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार बात दे मुरार टीआई शैलेन्द्र भार्गव ने बताया कि पीड़ित छात्रा की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। जांच की जा रही है। जांच में जो तथ्य आएंगे, उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
Recent Comments