الرئيسية प्रदेश भोपाल बैलेट पेपर से हो MP में आगामी विधानसभा उपचुनाव, पूर्व CM कमलनाथ...

बैलेट पेपर से हो MP में आगामी विधानसभा उपचुनाव, पूर्व CM कमलनाथ ने चुनाव आयोग को दिया सुझाव

भोपाल :- मध्यप्रदेश उपचुनाव के मद्देनजर पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर सुझाव दिया है कि कोरोना महामारी को देखते हुए आगामी विधानसभा उपचुनाव बैलेट पेपर के जरिए कराए जाने चाहिए।

आपको बतादें कि हाल ही में निर्वाचन आयोग ने सभी राष्ट्रीय और क्षेत्रीय राजनीतिक पार्टियों से देश में आगामी चुनावों के दौरान प्रचार पर उनके विचार और सुझाव मांगे थे। इस मामले में आयोग ने सभी पार्टियों से 31 जुलाई तक जवाब मांगा था।

गैरतलब हैं कि कुछ दिनों पहले निर्वाचन आयोग ने चुनावों में 65 साल से ज्यादा उम्र के नागरिकों के लिए पोस्टल बैलट सुविधा नहीं देने का फैसला किया था। हालांकि आयोग ने दिव्यांगों, 80 साल से ज्यादा उम्र के मतदाताओं, जरूरी सेवाओं में कार्यरत कर्मचारियों के साथ-साथ कोरोना संक्रमितों को विकल्प के तौर पर पोस्टल बैलेट से मताधिकार के इस्तेमाल की इजाजत दी थी। आयोग ने इस फैसले के पीछे कोरोना का हवाला दिया था।

error: Content is protected !!
Exit mobile version