G-LDSFEPM48Y

बड़े आयोजनों पर रोक, फिर भी धड़ल्ले से मेले में लग रही दुकानें

ग्वालियर। मध्य प्रदेश में कोरोना का कहर बढ़ने लगा है। मेले से लेकर बड़े-बडे आयोजन पर रोक लगा दी गयी है। लेकिन इन सबके बीच ग्वालियर का 115 साल पुराना मेला बिना परमिशन के साथ कुछ व्यापारियों ने शुरू कर दिया है। व्यापारियों ने मेले में बकायदा अपनी दुकानें लगा ली है तो लोग भी उनसे खरीदारी करने के लिए पहुंचने लगे हैं।

जबकि कलेक्टर ने धारा 144 के तहत आदेश जारी कर दिया है कि किसी भी प्रकार का मेला ग्वालियर में फिलहाल आयोजित नही किया जाएंगा। कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने साफ कर दिया है कि जब तक कोरोना से राहत नही मिलती तब तक इस पर विचार भी नही किया जा सकता है। बावजूद इसके मेले में लोग देखे जा रहे हैं। जो कहीं ना कहीं कोरोना संक्रमण को बढ़ा सकते है।

आपको बता दें कि बीते साल भी ग्वालियर व्यापार मेले को बीच में बंद करना पड़ा था। क्योंकि कोरोना की दूसरी लहर ने ऐसा कोहराम मचाया था कि मरीजो की संख्या तेजी से बढ़ी थी। साथ ही मौतों का आंकड़ा भी तेजी से बढ़ गया था। बावजूद इसके अब तीसरी लहर और नए वेरिएंट ओमीक्रोन का खतरा मंडरा रहा है। लेकिन ग्वालियर प्रशासन उससे सबक नही ले रहा है और धड़ल्ले से ग्वालियर व्यापार मेले में दुकानें लगती जा रही है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!