धार। कोरोना पर लगाम लगाने के लिए धार जिला कलेक्टर ने 31 मई तक कोरोना कर्फ्यू का आदेश जारी किया है। वहीं लापरवाही पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है।
नया आदेश के अनुसार जिला कलेक्टर आलोक कुमार सिंह ने शादी सहित अन्य कार्यक्रमों पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया है। बताते चले कि जिले में तेजी से संक्रमित मरीजों की पहचान हुई है। हालांकि अब मामलों में थोड़ी कमी आई है।वहीं प्रदेश में सामने आ रहे संक्रमण मामलों की ओर नजर डाले तो पॉजिटिविटि दर में भारी कमी आई है। शुक्रवार को जारी हुए मेडिकल बुलेटिन के अनुसार प्रदेशभर में कोरोना के 4384 नए मरीज मिले। जिसके चलते प्रदेश में संक्रमण दर 5.6 प्रतिशत हो गया है। वहीं 9405 मरीज स्वस्थ हुए।
Recent Comments