मुंबई। कोविड-19 के लगातार बढ़ते मामलों पर काबू पाने (Sai Baba Temple)के लिए महाराष्ट्र सरकार की ओर से पाबंदियों, वीकेंड लॉकडाउन और नाइट कर्फ्यू के लिए जारी की गई अधिसूचना के बीच शिरडी के मशहूर साईंबाबा मंदिर के अधिकारियों ने सोमवार से अगले आदेश तक इस धर्मस्थल को बंद रखने का फैसला किया।
वहीं शिर्डी के साई बाबा मंदिर भी सोमवार देर शाम 8 बजे बंद कर दिया जाएगा। विश्व प्रसिद्ध साई बाबा का मंदिर 30 अप्रैल तक बंद रहेगा। इस दौरान मंदिर में रोजाना चार बार होने वाली आरती और पूजा पाठ समेत सभी आयोजन मंदिर के साथ संबंद्ध पंडितों के जरिए किए जाएंगे। साई मंदिर के साथ ही यहां का प्रसादालय और भक्त निवास भी बंद करने की बात कही गई है।