खेलों और सिनेमा पर लगा प्रतिबंध जल्द हटेगा

भोपाल। मध्यप्रदेश सरकार ने काफी सोच-विचार और हिचक के बाद राजधानी समेत पूरे सूबे को लॉकडाउन की बंदिशों से आजाद कर दिया है। अब तक रविवार को टोटल लॉकडाउन का नियम था। लेकिन इसका कोई नतीजा नहीं नजर आ रहा था। सोमवार को राज्य सरकार ने अनलॉक 4 की गाइडलाइन के आधार पर यह फैसला किया गया है। खास बात यह है कि राजनीतिक जल से आदि की शुरूआत भी अब हो सकेगी, हालांकि अभी इसमें अधिकतम सौ लोगों के शामिल होने की अनुमति होगी। सरकार ने तय किया है कि अब सभी कारखानों में अब 100 फीसद क्षमता के साथ काम होगा। 21 सितंबर से नौवीं से 12 वीं तक के छात्र शिक्षक से मार्गदर्शन लेने के लिए स्कूल जा सकेंगे।30 सितम्बर तक समस्त शासकीय/अशासकीय स्कूल बंद रहेंगे।

कक्षा 9 से 12वीं कक्षा के विद्यार्थी 21 सितम्बर से अभिभावकों की लिखित स्वीकृति के बाद नियम के मुताबिक स्कूल जा सकेंगे। गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि केंद्र सरकार की अनलॉक 4 की गाइडलाइन के आधार पर राज्य सरकार ने तय किया है कि अब रविवार को भी लॉकडाउन नहीं होगा। यदि कहीं लॉकडाउन करने की नौबत भी आती है तो केंद्र सरकार की अनुमति लेकर सिर्फ कंटेनमेंट जोन तक इसे सीमित किया जा सकेगा। धार्मिक स्थल और मॉल खोल दिए हैं। 21 सितंबर से सामाजिक, राजनीतिक कार्यक्रम और खेलों पर लगा प्रतिबंध खत्म होगा। अधिकतम 100 लोगों की मौजूदगी में शारीरिक दूरी और सुरक्षा के उपायों के साथ कार्यक्रम किए जा सकेंगे। इनमें मास्क पहनना अनिवार्य होगा। प्रदेश में आने या जाने के लिए किसी प्रकार के ई पास की जरूरत नहीं होगी। सिनेमा हॉल 21 सितंबर से प्रारंभ होंगे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!