الرئيسية एमपी समाचार Ban -महाराष्ट्र में खुली बीड़ी और सिगरेट बेचने पर रोक लगी

Ban -महाराष्ट्र में खुली बीड़ी और सिगरेट बेचने पर रोक लगी

cigrattes ban

BAN – महाराष्ट्र में  कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य सरकार ने प्रदेश में खुली बीड़ी और सिगरेट बेचने पर रोक लगा दी है,महाराष्ट्र के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी सर्कुलर के मुताबिक जो दुकान खुली बीड़ी या सिगरेट बेचते पाए जाएंगे, उन पर पुलिस और नगर पालिका की टीमें कार्रवाई कर सकेंगी। 

यह भी पढ़े : अगले साल से बदल जाएंगे चेक से पेमेंट करने के नियम

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के मुताबिक Cigarettes and Other Tobacco Products Act 2003 कानून के तहत बीड़ी-सिगरेट समेत सभी तंबाकू जनित उत्पादों के पैकेट पर स्वास्थ्य चेतावनी लिखना आवश्यक है. लेकिन जब लोग खुले में एक- सिगरेट या बीड़ी लेते हैं तो वे यह चेतावनी नहीं देख पाते इसलिए सरकार ने खुले में बीड़ी- सिगरेट की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया।

यह भी पढ़े : अगले साल से बदल जाएंगे चेक से पेमेंट करने के नियम

error: Content is protected !!
Exit mobile version