भोपाल। महाकुंभ के प्रभाव से धर्म की एक नई लहर बह रही है, जिससे देश-विदेश के लोग आकर्षित हो रहे हैं। लेकिन इस धार्मिकता के चलते पारिवारिक रिश्तों में असामान्य विवाद भी सामने आ रहे हैं। भोपाल कुटुंब न्यायालय में ऐसा ही एक मामला पहुंचा, जहां एक बैंक अधिकारी ने पत्नी के महाकुंभ जाने से नाराज होकर तलाक की अर्जी दी है।
पति की शिकायत
बैंक अधिकारी का कहना है कि उनकी पत्नी बार-बार धार्मिक यात्राओं पर जाती है, जबकि वह इसके खिलाफ हैं। हाल ही में वह वृंदावन से लौटी थीं और तब से बिंदी-सिंदूर की जगह चंदन टीका लगाने लगी हैं। अब महाकुंभ से लौटने के बाद उन्होंने रुद्राक्ष की माला पहनना शुरू कर दिया है। पति का दावा है कि पत्नी के इस व्यवहार और पहनावे को लेकर उनके दोस्त ऑफिस पार्टियों में मजाक उड़ाते हैं। साथ ही, वह अब ब्यूटी पार्लर नहीं जातीं और पहले की तरह सजती-संवरती भी नहीं हैं।
धार्मिकता के चलते रिश्तों में तनाव के अन्य मामले
केस-1
– 35 वर्षीय व्यवसायी पति का आरोप है कि उसकी पत्नी धार्मिक प्रवचनकारों के वीडियो देखने की आदी हो गई है।
– घर में हर समय टीवी पर प्रवचन चलते रहते हैं, और शहर में कहीं भी प्रवचन हो तो वह जाने की जिद करती है।
– बच्चों की परीक्षाओं के बावजूद पत्नी उनकी पढ़ाई पर ध्यान नहीं देती और घर में भजन-कीर्तन करवाने लगी है।
– पत्नी का आरोप है कि पति उसे समय नहीं देते।
केस-2
– पति ने शिकायत की कि उसकी पत्नी पहले प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही थी, लेकिन सरकारी नौकरी न मिलने के बाद वह पूजा-पाठ और टोटकों में लिप्त हो गई।
– सफलता न मिलने के बावजूद उसकी पूजा-पाठ की आदत बढ़ती जा रही है।
– अब वह मंदिर में घंटों बिताती है और धार्मिक गुरुओं के बताए टोटके आजमाने लगी है।
– उसके धार्मिक गतिविधियों के कारण पूरा परिवार परेशान है।
इन मामलों से स्पष्ट है कि धर्म के प्रति बढ़ती रुचि कुछ रिश्तों में टकराव का कारण बन रही है।
Recent Comments