6 दिन तक लगातार रहेंगे बैंक बंद, RBI ने जारी की छुट्टियों की लिस्ट

नई दिल्ली। बैंक से जुड़ा अगर आपको कोई जरूरी काम है, तो उसे जल्द निपटा लें। क्योंकि 16 जुलाई से लगातार 6 दिन बैंक बंद रहने जा रहे हैं। आपको बताते हैं की यह छुट्टी सभी राज्यों के हिसाब से अलग-अलग हैं। इसको लेकर आरबीआई की ओर से बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट जारी कर दी हैं, ताकि ग्राहकों को किसी तरह की कोई परेशानी ना हो।

6 दिन बंद रहेंगे बैंक-
16 जुलाई 2021- गुरुवार- हरेला पूजा (देहरादून)
17 जुलाई 2021- खारची पूजा (अगरतला, शिलांग)
18 जुलाई 2021- रविवार
19 जुलाई 2021- गुरु रिम्पोछे के थुंगकर त्शेचु (गंगटोक)
20 जुलाई 2021- मंगलवार- ईद अल अधा (देशभर में)
21 जुलाई 2021- बुधवार- बकरीद (पूरे देश में)

दरअसल आरबीआई की ऑफिशियल साइट (https://rbi.org.in/Scripts/HolidayMatrixDisplay.aspx) पर भी विजिट कर सकते हैं। July 2021 में बैंक कर्मियों को त्योहार के लिए 9 छुट्टियां मिलेंगी। इसके अलावा 6 छुट्टियां शनिवार और रविवार को होंगी, तो कुल मिलाकर 15 दिनों की छुट्टियां हैं। बतादें 9 छुट्टियां राज्यों के हिसाब से होगी, तो सभी जगह के बैंक बंद नहीं रहेंगे। जिस राज्य में छुट्टी होगी, सिर्फ वहां के बैंकों में कामकाज नहीं होगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!