G-LDSFEPM48Y

MP उपचुनाव की जंग : सीएम शिवराज खंडवा में तीन सभाओं को करेंगे संबोधित…

खंडवा। खंडवा लोकसभा उपचुनाव के दंगल में दशहरा बाद सियासी हलचल तेज हो गई है। आज सीएम शिवराज चौहान सिंह संसदीय क्षेत्र के तीन जिलों में रहेंगे। बुरहानपुर के फोफनार, खंडवा के कालमुखी और बागली सीट के धर्मेश्वर में आमसभा लेंगे। इसी तरह, सतवास क्षेत्र के 12 गांवों में नुक्कड़ सभा के जरिये वोटर्स को प्रभावित करेंगे।

खंडवा सीट से बीजेपी कैंडिडेट ज्ञानेश्वर पाटिल के समर्थन में आमसभाएं करने जा रहे सीएम शिवराज पहले बुरहानपुर जाएंगे। 11 बजकर 55 मिनट पर उनका हेलीकॉप्टर काटाफोड में उतरेंगा। यहां से वे फोफनार जाएंगे। दोपहर 1 बजकर 55 मिनट पर खंडवा के कालमुखी आएंगे तो यहां से 3 बजकर 45 मिनट पर बागली के धर्मेश्वर पहुंचेंगे। जहां से शाम के 5 बजकर 55 मिनट से सतवास क्षेत्र के गांव कलामफाटा, बैगजवाड़ा, नमनपुर, नारायणपुरा, खपरास, भंडारिया, मसूरिया, खेरखेड़ा, गरडी, झबरिया, पांगरी फाटा, अटवास में नुक्कड सभाएं करेंगे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!