नई दिल्ली। बीसीसीआई अध्यक्ष और पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान सौरव गांगुली एक बार फिर से कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। सोमवार की रात उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। आपको बता दें कि सौरव गांगुली एक साल के अंदर दूसरी बार कोरोना संक्रमित हुए हैं। साल 2021 में पहले भी वे कोरोना संक्रमित हो चुके हैं, वहीं जनवरी में उन्हें हार्ट अटैक के चलते अस्पताल में भर्ती होना पड़ा था। सौरव गांगुली को कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी है। इसके बावजूद उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद सौरव गांगुली ने खुद को आइसोलेट कर लिया है। हार्ट मरीज होने के कारण सौरव गांगुली की सेहत का खास ध्यान दिया जा रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक सौरव गांगुली अभी ठीक महसूस कर रहे हैं और उनमें कोरोना के हल्के लक्षण देखने को मिले हैं। हालांकि अभी यह पुष्टि नहीं हुई है कि सौरव गांगुली ओमिक्रोन वेरिएंट से संक्रमित है या नहीं।