Home प्रदेश ग्वालियर BCCI ने क्रिकेट प्रेमियों की उम्मीदों फेरा पानी, T20 मैच हुआ कैंसिल

BCCI ने क्रिकेट प्रेमियों की उम्मीदों फेरा पानी, T20 मैच हुआ कैंसिल

ग्वालियर। ग्वालियर के क्रिकेट प्रेमियों की उम्मीदों पर बीसीसीआई की टीम ने पानी फेर दिया है, 14 जनवरी को ग्वालियर में होने‌ वाला T20 मैच अब ग्वालियर में नहीं इंदौर में खेला‌ जाएगा।

दरअसल ग्वालियर के शंकरपुर इलाके में नवनिर्मित स्टेडियम में भारत पाकिस्तान के बीच T20 मैच खेला जाना था जिसे लेकर एमपीसीए और जीडीसीए के‌ अधिकारियों ने काफी तैयारियां पूरी कर ली थीं, लेकिन बीसीसीआई की टीम के निरीक्षण में स्टेडियम की पिच पर काफी काम करने‌ की जरूरत महसूस हुई जिसके चलते बीसीसीआई ने ग्वालियर में होने वाले मैच को कैंसिल कर दिया गया है।

वहीं यदि जीडीसीएल के सचिव संजय आहूजा की मानें तो ग्वालियर के सर्द मौसम में आई नमी और कोहरे के चलते मैच को रद्द किया गया है क्योंकि मैच 14 जनवरी को होना है और उस समय कोहरे का असर ज्यादा होगा इस कारण मैच को टाल‌ दिया है आगे कोई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच ग्वालियर में ही कराया जाएगा, बहरहाल जो भी हो लेकिन ग्वालियर की मेजबानी में होने वाला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच और 14 साल का सूखा अब कितने दिन और रहेगा ये समय ही बताएगा।

error: Content is protected !!
Exit mobile version