नई दिल्ली: क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। दरअसल आईपीएल का 14वां सीजन एक बार फिर शुरू होने जा रहा है। बीसीसीआई ने बैठक के बाद यह ऐलान किया है कि आईपीएल-14 के बचे मैच यूएई में खेले जाएंगे।मिली जानकारी के अनुसार आईपीएल के 14वें सीजन की फिर से शुरूआत 19 सितंबर से होगी और 15 अक्टूबर को खेला जाएगा। खास बात है ये ही कि इसी दिन देश में दशहरा मनाया जा रहा होगा. बीसीसीआई के एक अधिकारी ने बताया कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड और अमीरात क्रिकेट बोर्ड के बीच हाल में हुई बैठकें अच्छी रहीं और भारतीय बोर्ड को विश्वास है कि आईपीएल-14 के बचे मैच दुबई, शारजाह और अबु धाबी में सफलतापूर्वक आयोजित किए जाएंगे
अधिकारी ने कहा कि चर्चा वास्तव में अच्छी रही और अमीरात क्रिकेट बोर्ड ने बीसीसीआई की एसजीएम से पहले आईपीएल की मेजबानी के लिए मौखिक मंजूरी दे दी थी। आईपीएल 19 सितंबर से फिर से शुरू होगा। फाइनल 15 अक्टूबर को होगा। बीसीसीआई हमेशा से बचे मैचों को खत्म करने के लिए 25 दिन का समय चाहता था।
गौरतलब है कि कुछ खिलाड़ियों के कोरोना संक्रमित होने के बाद आईपीएल को स्टागित कर दिया गया था। 2 मई तक 14वे सीजन का कुल 29 मुकाबले खेले गए था। आईपीएल-14 के टलने तक दिल्ली कैपिटल्स 8 मैचों में 6 जीत के साथ पहले स्थान पर है, जबकि चेन्नई सुपर किंग्स 5 मैचों में जीत के साथ दूसरे नंबर पर है।