G-LDSFEPM48Y

बियर पीने के शौकीन हो जाएं सावधान,एक्सपायरी डेट की बीयर कहीं आपकी सेहत न बिगाड़ दे

ग्वालियर। शहर में आबकारी विभाग की नाक के नीचे पहले शराब ठेकेदारों ने एमआरपी से ज्यादा शराब बेचकर शहर के लोगों को ठगा और अब एक्सपायरी डेट की बीयर पिलाकर लोगों की सेहत के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। ऐसा ही एक मामला गोले का मंदिर स्थित अंग्रेजी शराब दुकान पर सामने आया है जहां एक व्यक्ति को एक्सपायरी डेट की बीयर थमा दी गई। शराब ठेकेदार अपने फायदे के लिए खुलेआम एक्सपायर हो चुकी बियर बेच रहे हैं। ऐसे में एक्सपायरी डेट की बियर पीने से लोगों की सेहत को खतरा हो सकता है।

गोला का मंदिर स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान पर ऐसा ही एक प्रकरण सामने आया है जहां एक व्यक्ति ने इस दुकान से दो बियर की टिन कैन खरीदी थी। जब उसने बियर के नीचे लिखी डेट देखी ,तो पता चला ,कि बीयर फरवरी 2021 में ही एक्सपायर हो चुकी है। लेकिन फिर भी शराब दुकान से इस एक्सपायर बियर को बेचा गया है। जब ग्राहक ने इसे वापस करने की दुकान पर कोशिश की, तो अंग्रेजी शराब दुकान पर बैठा सेल्समैन बोला इस पर 6 माह एक्सपायर लिखी है। लेकिन आप इसका साल भर सेवन कर सकते हैं और पूरे शहर में यही बीयर बिक रही है। सेल्समैन ग्राहक से बीयर लेने से मना करने लगा। जब सेल्समैन से शिकायत करने की ग्राहक ने बात की ,तो फिर बियर को वापस ले लिया गया।

खास बात यह  है, कि ज्यादातर ग्राहक बियर खरीद कर बिना उसकी एक्सपायरी डेट देखें सीधे उसे पीना शुरू कर देते हैं। जिसका फायदा शराब ठेकेदार उठाते हैं और एक्सपायरी डेट की बियर बेच देते हैं। इस तरह की एक्सपायरी डेट की बीयर का सेवन लोगों की सेहत के लिए खतरनाक साबित हो सकता है। ऐसी संभावना है, कि शहर की अन्य शराब दुकानों पर भी इसी तरह एक्सपायरी डेट बियर बेची जा रही है। लेकिन सवाल खड़ा होता है ,कि जब दुकानों पर ऐसी गतिविधियां संचालित हो रही है, तो फिर शराब दुकानों का निरीक्षण करने वाली आबकारी विभाग की टीम क्या कर रही है|

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!