छात्र के मुंह पर पैर रखकर डंडों से जमकर की पिटाई

रीवा। रीवा में 12वीं के छात्र को उसके दोस्तों ने बुरी तरह पीटा। मुंह पर पैर रखकर छात्र पर डंडे बरसाए। मारपीट में दो डंडे टूट गए। छात्र छोड़ देने के लिए गिड़गिड़ाता रहा, लेकिन आरोपियों ने एक न सुनी। घटना 15 दिन पहले की है। अब आरोपियों ने अपनी धमक जमाने के लिए खुद ये वीडियो वायरल कर दिया। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। दो की तलाश की जा रही है। घटना जवा थाने के इटौरा गांव की है। जवा थाना प्रभारी गीतांजलि सिंह ने बताया कि 17 साल के छात्र के साथ 3 आरोपियों ने 15 दिन पहले मारपीट की। इसका वीडियो शुक्रवार शाम को लोकल वॉट्सएप ग्रुप पर वायरल हुआ। जांच की गई तो पता चला कि वीडियो इटौरी गांव का है। आरोपी छात्र के ही गांव के हैं। वे नशे के आदी हैं।

 

 

दो आरोपी छात्र के एक-एक पैर को पकड़े हुए हैं। एक आरोपी अपना पैर छात्र के मुंह पर रखे हुए है। दूसरा आरोपी डंडा लिए हुए है और छात्र को बुरी तरह पीट रहा है। छात्र गिड़गिड़ा रहा है। हाथ जोड़ रहा है। आरोपी उसे पीटते जा रहे हैं। आरोपियों का तीसरा साथी VIDEO बना रहा है और अपने साथी छात्रों को और पीटने के लिए उकसा रहा है।

 

15 दिन पहले छात्र के साथ मारपीट हुई। वह डर की वजह से खामोश रहा। किसी से कुछ नहीं कहा, लेकिन अब जब आरोपियों ने छात्र का वीडियो अपनी धमक जमाने के लिए वायरल कर दिया, तब छात्र अपने परिवार के साथ थाने पहुंचा। इधर, पुलिस भी वीडियो के आधार पर पड़ताल कर रही है। छात्र से पूछताछ के बाद जवा पुलिस ने आरोपी आशीष सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। दो अन्य साथियों की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है। छात्र का कहना है कि आरोपियों ने उससे नशे के लिए पैसों की मांग की थी। पैसे नहीं दिए तो बुरी तरह पीटा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!