Friday, April 18, 2025

ग्वालियर आने से पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कलेक्टर, एसपी को दिए ये निर्देश

ग्वालियर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कोरोना नियंत्रण की समीक्षा करने आज रविवार को ग्वालियर आ रहे हैं। वे प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे और आवश्यक दिशा निर्देश देंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ग्वालियर आनेसे पहले ग्वालियर के कलेक्टर एसपी सहित अन्य अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे उन्हें लेने और छोड़ने एयरपोर्ट पर ना आएं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ग्वालियर संभाग के साथ मुरैना संभाग की भी समीक्षा करेंगे।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज रविवार को ग्वालियर में क्राइसेस मैनेजमेंट की बैठक लेंगे

। इसके साथ ही ग्वालियर एवं मुरैना संभाग के सभी जिलों में गठित क्राइसेस मैनेजमेंट समिति की बैठक को भी संबोधित करेंगे। जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान राजकीय विमान से प्रात: 11:30 बजे भोपाल से रवाना होकर दोपहर 12:30 बजे ग्वालियर विमानतल पहुंचेंगे। विमानतल से कलेक्ट्रेट कार्यालय सभाकक्ष में आयोजित बैठकों में शामिल होंगे। इसके पश्चात दोपहर 3 बजे ग्वालियर से राजकीय विमान द्वारा भोपाल के लिये प्रस्थान करेंगे।

इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि बैठकों में कोरोना गाइड लाइन का पालन किया जाये। साथ ही उन्हें लेने व छोड़ने कोई भी अधिकारी एयर पोर्ट पर ना आये। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जनप्रतिनिधियों से भी एयरपोर्ट पर आने के लिए मना किया है।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!