नई दिल्ली। पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई दीपावली के आसपास पंजाब में बड़ी आतंकी घटना को अंजाम देने की साजिश रच रही है। इसके लिए आतंकी और गैंगस्टर गठजोड़ का सहारा लिया जा रहा है।
कनाडा में स्थित आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू और पाकिस्तान में मौजूद हरविंदर सिंह रिंदा की मदद से आईएसआई लगातार ड्रोन के जरिए पंजाब में हथियार भेज रही है।
हाल ही में, फिरोजपुर के सीमावर्ती इलाके में बीएसएफ ने 1.180 किलो आरडीएक्स बरामद किया, जिसे आईएसआई ने पाकिस्तानी तस्करों को चार अमेरिकी हैक्साकॉप्टर ड्रोन के जरिए भेजा था।
छह पंखों वाले इन ड्रोन की क्षमता 10 से 12 किलो तक भार उठाने की है, और इन्हीं के माध्यम से सीमा पार से हथियार, आरडीएक्स और आईईडी भारत में भेजे जा रहे हैं।
Recent Comments