दिल्ली के लिए रवाना होने से पहले सिंधिया ने ग्वालियर को लेकर कही ये बड़ी बात

ग्वालियर। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दावा किया है कि अगले डेढ़ साल में ग्वालियर का कायाकल्प होगा। इसके बाद जो सूरत ग्वालियर की निखरकर आएगी उसे आप देखते रह जाएंगे। एक दिवसीय ग्वालियर प्रवास के बाद दिल्ली रवाना होने से पहले ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर पहुंचे केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बातचीत में यह बात कही। एक सवाल के जबाव में उन्होंने बताया कि जल्दी ही अटल प्रोग्रेस वे का कार्य शुरू होगा। साथ ही वेस्टर्न बायपास, स्वर्णरेखा नदी पर बनने वाली एलिवेटेड रोड, एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन सहित अन्य विकास कार्य शुरू हो जाएंगे और जल्द पूरे होंगे। जिससे आगामी डेढ़ साल में हम ग्वालियर का कायाकल्प कर देंगे। किसानों को काफी नुकसान हुआ है उनकी मदद की जाएगी

 

 

शिवपुरी से लौटते समय केन्द्रीय मंत्री सिंधिया चीनोर के भदेश्वर, दौलतपुर गांव भी पहुंचे। यहां एक दिन पहले अभी तक की सबसे भीषण आग लगने से आहत किसानों से मिले। यहां 1500 बीघा जमीन में खड़ी गेहूं की करोड़ों रुपए की फसल जलकर राख हो गई है। सिंधिया ने गांव के लोगों से मुलाकात करने के बाद कहा है कि गांव के लोगों का सब कुछ जलकर राख हो गया है। उनको पूरी मदद की जाएगी। मुआवजा दिया जाएगा। इस तरह की घटनाओं को रोकना होगा। काफी समय बाद की जाैरासी मंदिर पर पूजा

 

 

केन्द्रीय मंत्री सिंधिया ने एक अर्से बाद जौरासी मंदिर पर पूजा अर्चना की है। जौरासी मंदिर में रामकथा पाठ में जाना उनका पहले से ही तय था और उनके अधिकारिक कार्यक्रम में यह शामिल था। इसलिए वह जौरासी मंदिर पहुंचे और हनुमान लला की पूजा अर्चना की है। केन्द्रीय मंत्री सिंधिया ने दिल्ली रवाना होने से पहले कहा कि हम विकास के लिए समर्पित है। अगले डेढ़ साल में ग्वालियर की रूपरेखा ही बदलकर रख देंगे।आप देखना ग्वालियर चमकता दिखेगा। कई सारे प्रोजेक्ट जल्द शुरू होंगे और पूरे होंगे।

 

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!