G-LDSFEPM48Y

पीएम के दौरे से पहले,एक्शन में शिवराज रानी कमलापति स्टेशन लिया जायजा

भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल राजधानी के जंबूरी मैदान में जनजातीय गौरव महासम्‍मेलन में शिरकत करने भोपाल आएंगे। उनके स्‍वागत के लिए भोपाल में तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। अपने चार घंटे के भोपाल प्रवास के दौरान पीएम मोदी जहां-जहां जाएंगे,सीएम शिवराज स्‍वयं वहां से जुड़ी तमाम गतिविधियों पर नजर रख रहे हैं। इसी सिलसिले में उन्‍होंने आज रानी कमलापति रेलवे स्टेशन परिसर का निरीक्षण किया। सीएम शिवराज ने लोकार्पण कार्यक्रम से जुड़ी तैयारियां देखीं। इस अवसर पर मंत्री भूपेंद्र सिंह, पुलिस महानिदेशक विवेक जौहरी, कलेक्टर भोपाल अविनाश लवानिया, आयुक्त जनसंपर्क डा सुदाम खाड़े और संचालक जनसंपर्क आशुतोष प्रताप सिंह भी उपस्थित थे। इसके बाद सीएम शिवराज जंबूरी मैदान पहुंचे और कार्यक्रम स्‍थल पर तमाम व्‍यवस्‍थाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्‍होंने अधकारियों को कुछ जरूरी निर्देश भी दिए।

 

इससे पहले सीएम बरकतउल्ला विश्वविद्यालय परिसर भी गए और नवनिर्मित हेलीपैड का निरीक्षण किया। यहां पर उन्‍होंने होशंगाबाद रोड के नजदीक आवासीय क्षेत्र की आवश्यक साज सज्जा के भी निर्देश दिए। प्रधानमंत्री मोदी इस मार्ग से रानी कमलापति रेलवे स्टेशन जाएंगे। मुख्यमंत्री के अवलोकन के समय वरिष्ठ अधिकारियों सहित मंत्री श्री हरदीप सिंह डंग उपस्थित थे।

 

इसके पूर्व आज सुबह पुलिस मुख्यालय के पास बैठक में मुख्‍यमंत्री ने आमंत्रित लोगों के लिए सुरक्षित परिवहन की व्यवस्थाओं की जानकारी स्टेट कमांड सेंटर में प्राप्त की। मुख्यमंत्री ने कहा उन्हें अपनी टीम पर पूरा भरोसा है। जनजातीय गौरव दिवस समारोह में आने वाले जनजातीय वर्ग के भाइयों के आने-जाने की समुचित व्यवस्था की गई है। सीएम ने कार्यक्रम के लिए यातायात के मार्ग और गिरधर रूट की जानकारी भी प्राप्त की। पुलिस महानिदेशक विवेक जौहरी ने आवश्यक व्यवस्थाओं की जानकारी दी। इस बैठक में अपर मुख्य सचिव गृह डॉ राजेश राजौरा, अपर मुख्य सचिव एस एन मिश्रा और वरिष्ठ अधिकारी इस बैठक में उपस्थित थे।

 

 

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!