भोपाल। उपचुनावों से ठीक एक दिन पहले बाबा केदारनाथ धाम पहुंचे हैं। पूर्व सीएम कमलनाथ ने शुक्रवार को केदारनाथ धाम पहुंचकर बाबा केदारनाथ के दर्शन किये और पूजा अर्चना की है। बाबा केदारनाथ से देशवासियो-प्रदेशवासियो की ख़ुशहाली, समृद्धि, कल्याण व प्रगति की कामना की।
अब कांग्रेस के लिए अहम बन चुके 4 सीटों के उपचुनाव के लिए कमलनाथ प्रचार में दम लगाने के बाद बाबा केदारनाथ से जीत का आशीर्वाद लेने गए हैं। वो आज भोपाल वापस आएंगे और 30 अक्टूबर को होने वाले उपचुनाव पर नजर रखेंगे।
मध्य प्रदेश में 3 विधानसभा सीटों और एक लोकसभा सीट के लिए कल शनिवार को वोट डाले जाना हैं। 30 अक्टूबर की सुबह 7:00 बजे से 4 सीटों के लिए मतदान शुरू हो जाएगा। लेकिन उससे पहले सियासी दलों की धड़कन तेज है।जीत की कामना लिए पीसीसी चीफ और पूर्व सीएम कमलनाथ बाबा केदारनाथ धाम पहुंच गए हैं। उपचुनाव के 48 घंटे पहले बाबा केदारनाथ धाम पहुंचे कमलनाथ ने विशेष पूजा अर्चना कर 4 सीटों पर जीत के लिए अपनी अर्जी लगाई। हालांकि बोले यही कि प्रदेश की सुख समृद्धि की कामना की। वो हाल ही में सतना के रैगांव में चुनाव प्रचार के दौरान मैहर में शारदा माई का आशीर्वाद भी ले चुके हैं।
आज बाबा केदारनाथ धाम के दर्शन, पूजन-अर्चना का सौभाग्य प्राप्त हुआ।
बाबा केदारनाथ से देशवासियो-प्रदेशवासियो की ख़ुशहाली, समृद्धि, कल्याण व प्रगति की कामना की। pic.twitter.com/B1MxBRpuPZ
— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) October 29, 2021
Recent Comments