शिवपुरी :- मध्यप्रदेश में उपचुनाव की तैयारियां जोरों से शुरू हो गईं हैं। जिन सीटों पर उपचुनाव होना हैं उनपर नेताओं के दौरे शुरू हो गए हैं। शानिवार को करैरा कांग्रेस की बैठक हुई, बैठक में उपचुनाव को लेकर विधानसभा से दावेदारी कर प्रत्याशियों से उद्बोधन कराया गया। जिसमें सभी से शपथ दिलाई की पार्टी जिसको भी टिकिट देगी, सभी दावेदार उसी का साथ देंगे और प्रचार-प्रसार करेंगे।
BSP से कांग्रेस में आये प्रागीलाल जाटव को टिकट दिया तो करेंगे बगावत
उद्बोधन के बाद करैरा विधानसभा में जो वर्षो से कांग्रेस पार्टी की सेवा करते चले आ रहें हैं। सभी दावेदार प्रत्याशी एक हो गए और उन्होंने प्रवेक्षक को एक आवेदन लिखकर विरोध प्रदर्शन किया हैं। सभी दावेदारी कर रहें कार्यकर्ताओं ने विरोध पत्र में लिखा कि “जो प्रत्याशी दूसरी पार्टी छोडकर कांग्रेस मे शामिल हुआ है, उसे अगर पार्टी ने टिकिट दिया तो हमें पार्टी का विरोध करने पर मजबूर होना पडेगा। हम सभी जितने पुराने प्रत्याशी है, हम में जाटव समाज से भी चार प्रत्याशी है। चाहे पार्टी इनमें से भी किसी को टिकट दे तो हम तैयार है।”
वहीं करैरा विधानसभा से संभावित प्रत्याशियों में पूर्व विधायक शकुन्तला खटीक, जिला पंचायत सदस्य दिनेश परिहार, यूथ कांग्रेस नेता मान सिंह फौजी, पूर्व संरपच जनवेद जाटव, योगेश करारे, शिव चरण करारे सहित दर्जनभर दावेदारों ने बहुजन पार्टी छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए प्रागीलाल जाटव के खिलाफ मोर्चा खोल दिया हैं।