छिंदवाड़ा। जिले में 22 साल के बाद आखिरकार कांग्रेस MP Congress संगठन में फेरबदल हो गया। वर्तमान में जिला कांग्रेस अध्यक्ष का दायित्व संभाल रहे गंगाप्रसाद तिवारी को प्रदेश उपाध्यक्ष पद की अहम जिम्मेदारी मिली है तो कार्यकारी अध्यक्ष के पद पर काम कर रहे विश्वनाथ ओक्टे को जिला अध्यक्ष की कमान सौंपी गई है। विश्वनाथ ओक्टे ने कहा कि सांसद नकुल नाथ और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ का आभारी हूं, जो इतनी अहम जिम्मेदारी मुझे सौंपी है।
निकाय चुनाव के पहले इस कवायद को बड़े राजनीतिक घटनाक्रम के तौर पर देखा जा रहा है, क्योंकि बीजेपी में जिला अध्यक्ष विवेक बंटी साहू युवा हैं और ओबीसी वर्ग से आते हैं। वहीं दूसरी ओर विश्वनाथ ओक्टे भी इसी वर्ग से आते हैं। पिछले विधानसभा चुनाव में विधानसभा टिकट के लिए दावेदार भी रहे हैं और जिला पंचायत अध्यक्ष भी रह चुके हैं। जिला अध्यक्ष कांग्रेस विश्वनाथ ओक्टे का कहना है कि पार्टी संगठन को विस्तार और आगामी नगरीय निकाय चुनाव में जीत हासिल करना पार्टी के लिए बड़ी चुनौती है, हम पूरी तैयारी से अपने लक्ष्य हासिल करेंगे।
बताया जा रहा है कि सांसद नकुल नाथ भी संगठन में फेरबदल की मांग करते हैं। गंगाप्रसाद तिवारी करीब 25 सालों से जिला अध्यक्ष का पद संभाल रहे थे, बीते कई सालों से जिला कांग्रेस के मुखिया के बदलाव की मांग की जा रही थी, ऐसे में इस नियुक्ति का कांग्रेस नेताओं ने भी स्वागत किया है। तत्कालीन जिला अध्यक्ष कांग्रेस गंगाप्रसाद तिवारी ने कहा कि पीसीसी चीफ कमल नाथ और सांसद नकुल नाथ ने जो भी जिम्मेदारी मुझे सौंपी है, उसे पूरा करना का प्रयास करूंगा। कांग्रेस संगठन को मजबूत करने के लिए काम करूंगा।