भोपाल। भारतीय जनता पार्टी ने आज 17 अगस्त को दिल्ली में बड़ी बैठक बुलाई है। इस बैठक में पार्टी के सभी राष्ट्रीय पदाधिकारियों के साथ-साथ सभी प्रदेश अध्यक्ष और प्रदेश संगठन मंत्रियों को भी बुलाया है। इस बैठक की अगुवाई बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा करेंगे। इस बैठक में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केन्द्रीय अमित शाह, राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष सहित दूसरे नेता मौजूद रह सकते है। इसके साथ ही बैठक में मध्यप्रदेश सहित देश भर के प्रांतों के संगठन अध्यक्ष, वहां के कार्यालय मंत्री, भाजपा कोर ग्रुप के सदस्य और पार्टी की संसदीय बोर्ड से जुड़े सदस्य मौजूद रहेंगे।
दिल्ली में BJP की बड़ी बैठक, VD शर्मा से पहले हितानंद शर्मा की होगी छुट्टी!
विशेष चर्चा है कि भारतीय जनता पार्टी अपने सभी प्रांतों में संगठन महामंत्री पद को लेकर बदलाव करने वाली है। अब किसी भी प्रांत में स्थानीय नेता को भाजपा के अहम पद पर नहीं बैठाया जाएगा। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि मध्यप्रदेश को अगले प्रदेश अध्यक्ष से पहले नया संगठन महामंत्री मिल सकता है। गौरतलब है कि पिछले दिनों संघ और भाजपा की समन्वय बैठक में तय किया गया था कि अब किसी भी प्रांत में स्थानीय नेता को संगठन महामंत्री के पद नहीं बैठाया जाएगा। दूसरे प्रांतों से नेताओं को यह अहम दायित्व दिया जाएगा।
सूत्रों की मानें तो इस पर भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष से लेकर प्रदेश संगठन चुनाव के पहले निर्णय लेने की तैयारी में है। हालांकि, भाजपा संगठन के जानकार इसे परंपरा से जोड़कर देख रहे हैं। उनका कहना है कि संगठन चुनाव का एक कार्यकाल पूरा होते ही संगठन महामंत्री बदल दिए जाते हैं और इसी परम्परा को ध्यान में रखते हुए प्रदेश के संगठन महामंत्री भी बदले जा सकते हैं। विशेष राजनीतिज्ञ जानकारों की मानें तो शनिवार यानि कि आज दिल्ली में पार्टी की बड़ी बैठक में इस निर्णय पर मोहर लग सकती है और निर्णय को कब तक अमलीजामा पहनाया जाना है। फिलहाल राजनीतिक गलियारों में यह चर्चा चल रही है, लेकिन बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व और संघ की ओर से इस बात की पुष्टि नहीं की गई।
11 राज्यसभा सीटों के लिए प्रक्रिया प्रारंभ
गौरतलब है कि देश की 11 राज्यसभा सीटों के लिए इस समय चुनावी प्रक्रिया प्रारम्भ है। मध्यप्रदेश की 1 सीट सहित सभी सीटों के लिए 22 अगस्त तक नामांकन पत्र दाखिल करने हैं। ऐसे में पार्टी शनिवार को हो रही बड़ी बैठक में अपने प्रत्याशियों के नामों पर मंथन कर अंतिम फैसला ले सकती है। ऐसा माना जा रहा है कि बैठक के उपरांत पार्टी अपने- प्रत्याशियों के नामों की सूची जारी कर देगी। यदि किसी कारणवश विलंब हुआ, तो रक्षाबंधन पर्व के उपरांत प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया जाएगा।
संगठन चुनाव पर भी विचार-विमर्श
दिल्ली में शनिवार को होने वाली महत्वपूर्ण बैठक में संगठनात्मक चुनाव को लेकर भी विचार विमर्श हो सकता हैं। ऐसा माना जा रहा है कि पार्टी जल्द ही सदस्यता अभियान प्रारंभ करेंगी और उसके तत्काल बाद संगठन चुनाव की समयसीमा तय की जाएगी। सूत्रों का यह भी कहना है कि बैठक में पार्टी के नए अध्यक्ष को लेकर भी निर्णय लिया जा सकता है। उसी आधार पर अपेक्षित प्रांतों में नए अध्यक्षों के बारे में भी निर्णय लिया जा सकता है।