ग्वालियर। ग्वालियर में एक नाबालिग छात्रा को फेसबुक फ्रेंड ने होटल मिलने बुलाकर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दे डाला। घटना पड़ाव थाना क्षेत्र स्थित रॉक ऑन होटल की है। घटना के बाद आरोपी ने छात्रा के अश्लील फोटो व वीडियो बना लिए जिन्हें वाइरल करने की धमकी देकर वह उसका शोषण करता रहा। शोषण और ब्लैकमेल से परेशान होकर छात्रा थाने जा पहुंची और मामले की शिकायत की। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। जनकगंज थाना क्षेत्र स्थित ढोली बुआ का पुल पर रहने वाली 17 वर्षीय छात्रा 12 वीं कक्षा में पढ़ती है। कुछ दिन पहले उसकी फेसबुक पर कैलाश शर्मा निवासी एडीमल का पुरा महुआ रोड मुरैना से दोस्ती हुई और दोस्ती के बाद उनके बीच फेसबुक और वाट्सएप पर चैटिंग और बातचीत होने लगी। दस दिसम्बर को कैलाश ने उसे मिलने बुलाया और जब वह मिलने पहुंची तो वह उसे बातचीत करने की कहकर पड़ाव थाने के पास रॉक ऑन होटल लेकर पहुंचा। कमरे में पहुंचते ही वह उससे गलत हरकतें करने लगा। जब उसने विरोध किया तो धमकाकर उसके साथ गलत काम किया।
वही वारदात को अंजाम देते समय आरोपी ने उसके फोटो और वीडियो बना लिया। वारदात के बाद आरोपी ने उसे धमकाया था कि अगर उसने किसी को कुछ बताया तो वह उसके फोटो और वीडियो वायरल कर देगा। साथ ही वादा किया कि वह उसके साथ शादी करेगा। इसके लिए उसने कोरे पेपर पर अपने हस्ताक्षर व अंगूठा लगाया था।
इसके बाद भी आरोपी उसे ब्लैकमेल कर होटल बुलाता था और उसका शोषण करने लगा। जब छात्रा ने उससे शादी के लिए कहा तो आरोपी ने बताया कि वह तो शादीशुदा है और जब छात्रा ने उसका विरोध किया तो आरोपी ने उसे धमकी दी कि वह उसे बदनाम कर देगा। धमकी की शिकार पीड़िता थाने पहुंची और मामले की शिकायत की। शिकायत पर पुलिस ने दुष्कर्म का मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश में पुलिस रवाना कर दी है।
पड़ाव थाने के एसआई मुकेश शर्मा का कहना है कि थाने पर आकर एक छात्रा ने शिकायत कर बताया था कि उसके फेसबुक फ्रेंड ने उसे मिलने के बहाने एक होटल के कमरे में बुलाया और के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। इतना ही नहीं उसके अश्लील फोटो और वीडियो बना ली जिन्हें वायरल करने की धमकी देकर वह शोषण करता रहा पीड़ित की शिकायत पर आरोपी खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कर लिया है उसकी तलाश की जा रही है।