G-LDSFEPM48Y

प्रेमी से मिला धोका, तो बीच सड़क पर युवती का हाई वोल्टेज ड्रामा 

ग्वालियर। ग्वालियर में 2 दिन पहले बीच चौराहे पर हाई वोल्टेज ड्रामा करने वाली युवती की दुखद दास्तान सामने आई है। दरअसल युवती छतरपुर की रहने वाली है, जो अपने पति को छोड़कर प्रेमी के साथ ग्वालियर आ गई थी। 2 महीने तक प्रेमी ने युवती को अपने पास रखा लेकिन बाद में घर से बेदखल कर दिया। प्रेमी की दगाबाजी से युवती के दिमाग पर इतना गहरा सदमा लगा कि वह बदहवास हो गई और फिर ग्वालियर के चौक चौराहों पर हाई वोल्टेज ड्रामा करने लगी थी।

बता दें कि ग्वालियर के पड़ाव थाना क्षेत्र स्थित फूलबाग चौराहे पर सोमवार 27 मार्च को एक युवती ने जमकर हंगामा किया था। युवती ने फूलबाग चौराहे पर करीब एक घंटे तक हंगामा कर उत्पात मचाया था। युवती ने सबसे पहले एक कार सवार के साथ मारपीट की। उसके बाद एक बुजुर्ग की एक्टिवा छुड़ाकर खुद बैठकर एक्टिवा चलाने लगी। थोड़ी देर बाद युवती ने सड़क पर लगे पुलिस के बैरिकेट्स उठा कर फेंक दिए। आखिर में युवती चौराहा से गुजर रही एक कार के ऊपर चढ़कर बैठ गई। इस कार में भिंड से एक महिला मरीज को जयारोग्य अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन युवती कार के ऊपर बैठ गई, लगभग 15 मिनट तक इसने कार की छत पर बैठकर राहगीरों से गाली गलौज कर धमकाया। हंगामा देख पास ही मौजूद आशा कार्यकर्ता और महिलाओं ने इस युवती को पकड़कर नीचे उतारा। लगभग एक घंटे तक फूलबाग चौराहे पर युवती का हंगामा चलता रहा।

युवती को किसी तरह से पड़ाव थाने लाया गया जहां यहां काउंसलर बताया कि वह छतरपुर की रहने वाली है। जब छतरपुर संपर्क किया गया तो युवती के पति ने पूरी कहानी बताई। पति ने बताया कि तीन साल पहले उसकी महिला से शादी हुई थी। लेकिन शादी के कुछ महीनों बाद पता चला कि उसकी पत्नी ग्वालियर के मनीष नाम के युवक से प्रेम करती है। और उसी के प्रेम के चक्कर में वह तीन महीने पहले छतरपुर से उसे छोड़कर मनीष के साथ ग्वालियर चली गई थी। छतरपुर में उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी लेकिन जब पुलिस ने जांच की तो वह ग्वालियर में अपने प्रेमी के साथ थी।पति का कहना है कि उसकी पत्नी और प्रेमी ने उसे तलाशने से मना कर दिया था। लिहाजा बदनामी के डर से उसने अपनी पत्नी से ही किनारा कर लिया। अब पति ने युवती को अपनाने से इंकार कर दिया है। तो वहीं पुलिस ने उसके प्रेमी से भी संपर्क कर खाने वाला कर उससे पूछताछ की है। उधर मायके वालों ने भी युवती से पल्ला झाड़ लिया है। आखिर में प्रशासन ने कोर्ट के आदेश पर युवती को मानसिक आरोग्यशाला पहुंचाया है।

जानकारी देते हुए पुलिस ने बतया कि 2 दिन पहले मीडिया द्वारा एक युवती फूलबाग चौराहे पर हंगामा करने का वीडियो मीडिया ने प्रकाशित किया था। वीडियो में दिखाई दे रहा था कि युवती कार पर बैठी हुई है और हंगामा कर रही है। जिससे यह प्रतीत हो रहा था कि युवती की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है मामले को संज्ञान में लेकर युवती का मेडिकल कराया गया तो मेडिकल में उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं पाई गई थी। बातचीत के बाद युवती के परिजनों से संपर्क किया गया युवती छतरपुर की रहने वाली है और शादीशुदा है उसके पति ने बताया कि वह कुछ महीने पहले अपने मिलने वाले मित्र के साथ यह से चली गई थी उसके मित्र से भी बात की गई है, उसे कहा है कि इसे यह आकर अपने साथ ले जाए लेकिन ना तो युवती के परिजन ना ही उसका मित्र थाने पर आया हैं इस स्थिति में युवती को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया था न्यायालय द्वारा उसकी मानसिक स्थिति को देखते हुए उसे मानसिक चिकित्सालय में भिजवा दिया गया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!