19.3 C
Bhopal
Thursday, November 14, 2024

कथावाचक प्रदीप मिश्रा के खिलाफ भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने दर्ज कराई FIR 

Must read

सीहोर। कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा अपने कुबेरेश्वर धाम में आयोजित हुए रुद्राक्ष महोत्सव में फैली अव्यवस्था व मौतों को लेकर काफी सुर्खियों में बने हुए हैं। अब एक और विवाद तूल पकड़ता जा रहा है। बीते साल कथा के दौरान संविधान को लेकर दिए गए बयान पर दलित संगठन भीम आर्मी उनके खिलाफ काफी नाराज हैं। रविवार को भीम आर्मी के कार्यकर्ताओ ने पं. प्रदीप मिश्रा पर एफआईआर की मांग को लेकर थाने में ज्ञापन सौंपा। भीम आर्मी जिलाध्यक्ष अनिल जाटव का कहना है कि बीते साल कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा ने एक कथा के दौरान संविधान विरोधी बयान दिया था और देश के संविधान को बदलने की बात कही थी।

 

 

इस संबंध में मई 2022 को भीम आर्मी ने जिले के आष्टा और सीहोर थाने में उनके खिलाफ राष्ट्रद्रोह की धाराओं में मुकदमा दर्ज करने के लिए आवेदन दिए गए थे। तब पुलिस ने तीन दिन का आश्वासन दिया गया था, लेकिन लगभग एक साल बीत गया है आवेदन पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। अनिल जाटव ने बताया कि रविवार दोपहर को भीम आर्मी के कार्यकर्ता आष्टा थाने पहुंचकर प्रदीप मिश्रा के खिलाफ राष्ट्रद्रोह की धाराओं में एफआईआर दर्ज करने ज्ञापन सौंपा। कार्रवाई न होने पर विरोध किया जाएगा। इस संबंध में आष्टा थाना टीआई पुष्पेन्द्र राठौर ने बताया कि चार पांच लोग ज्ञापन देने आए थे। मामला हमारे थाना क्षेत्र का नहीं है । होशंगाबाद में कभी कुछ बोला होगा और वह निवासी मंडी थाना क्षेत्र के हैं इसलिए आवेदनकर्ताओं से कहा गया है कि जहां का मामला है वहीं पर शिकायत करें।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

error: Content is protected !!