G-LDSFEPM48Y

भिंड कलेक्टर ने मरीज से की अभद्रता, डांटते हुए कहा, “चुप बे… बेवकूफ है क्या !

भिंड: भिंड कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव का एक वीडियो हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें वे एक मरीज के साथ अभद्रता करते नजर आ रहे हैं। यह घटना तब हुई जब कलेक्टर साहब भिंड के जिला चिकित्सालय का निरीक्षण करने गए थे। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अस्पताल में कई अव्यवस्थाएं देखीं और चार डॉक्टर भी अनुपस्थित पाए गए।

जब वे ओपीडी की ओर बढ़े, तो वहां मरीजों की लंबी कतार देखी। एक मरीज ने जब उनसे कुछ पूछना चाहा, तो कलेक्टर ने उसे डांटते हुए कहा, “चुप बे… बेवकूफ है क्या… तुझे लाइन दिख रही है क्या।” इसके अलावा, कलेक्टर के गनमैन ने उस मरीज को धक्का भी दिया। इस व्यवहार पर मरीज ने आपत्ति जताई, लेकिन गनमैन ने उसे एक तरफ धकेल दिया।

https://mpsamachar.in/first-love-marriage-and-then-wife-took-away-husbands-lakhs/

इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहा है, जिससे एक बार फिर यह सवाल उठ रहा है कि अधिकारी अभी भी क्यों औपनिवेशिक मानसिकता से ग्रस्त हैं और आम जनता के साथ सहृदयता से पेश क्यों नहीं आते। इससे पहले भी, एक अन्य अधिकारी ने ट्रक ड्राइवर को उसकी “औकात” बताने के चलते शाजापुर की कलेक्टरी खो दी थी। अब भिंड के कलेक्टर के इस वीडियो ने भी इसी प्रकार की आलोचनाओं को जन्म दिया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!