भिंड। जिले के कचनाव गांव में कोरोना कर्फ्यू के दौरान धूमधाम से बर्थ-डे पार्टी मनाई गई। समारोह में जुटी भीड़ ने बंदूक कौशल दिखाया और सभी लोगों ने दनादन हवाई फायरिंग कर बर्थ-डे का जश्न मनाया। इस दौरान बंदूक लहराते हुए डीजे की धुन पर लोगों ने जमकर ठुमके भी लगाए।
कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां उठाते हुए कुख्यात डाकू रामबाबू गड़रिया के जमकर नारे लगाए। लोगों की भीड़ और दनादन गोलियों की आवाज से इलाके में दहशत फैल गया। बता दें कि इसका पूरा वीडियो भी सामने आया है। वहीं सूचना के बाद पहुंची पुलिस भी इस आयोजन को रोकने में नाकाम रही। फिलहाल पुलिस ने आयोजक पर केस दर्ज किया है।
उल्लेखनीय है कि ग्वालियर, भिंड, मुरैना में तेजी से कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। बढ़ते मामलों पर लगाम लागने के लिए जिला प्रशासन ने नियमों में सख्ती बरती है। लेकिन कोरोना गाइडलाइन का असर लोगों में नहीं दिख रहा है। बेखौफ होकर लोगों ने बर्थडे पार्टी का आयोजन कर भीड़ बुलाई और बंदूक लहराते हुए ताबड़तोड़ हवाई फायरिंग की।