26.1 C
Bhopal
Saturday, November 23, 2024

चंबल एक्सप्रेस वे के द्वारा भिंड का कार्य विकास के रास्ते पर : अरविंद भदोरिया 

Must read

भिंड। मध्य प्रदेश सख्कार में सहकारिता मंत्री अटेर क्षेत्र से विधायक डा अरविंद सिंह भदोरिया ने अपने भिंड (Bhind) आगमन के दौखन भिंड सर्किट हाउस पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी जी ने चंबल क्षेत्र के विकास को आगे गति देने के लिए नए प्रोग्राम के साथ चंबल एक्सप्रेस वे की तैयास्यां प्रारंभ कर दी है। आज मैंने अधिकारियो के साथ जमीन अधिग्रहण के लिए कहां है बहुत ही जल्दी अटेर क्षेत्र की जमीन को अधिकरण का प्रस्ताव तैयार करने के लिए निर्देशित किया है ताकि अटेर और भिंड का विकास चंबल एक्सप्रेस वे नई प्रोग्राम के साथ जोड़ा जाएगा जहां काई उद्योग भी लगाए जाएंगे और बेरोजगारों को रोजगार भी मिलेगा और क्षेत्र के विकास में यह योजना के अंतर्गत इसका लाभ मिलेगा।
bhinds-work-extended-on-the-path-of-development
bhinds-work-extended-on-the-path-of-development
इस काल में अटेर पुल की स्वीकृति भी दिलाई थी जोकि जिसका सीधा उत्तर प्रदेश की सीमा से लगेगा और जो लोग दिल्ली ओर आगरा के लिए जाते थे. उन्हें. अव अटेर के रस्ते से कम सीमा में पहुंचावा जा सकेगा।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

error: Content is protected !!