ग्वालियर। शहर के कंपू इलाके में एक नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पता चला है कि भिंड के गोहद के रहने वाले आरव शर्मा की दाना वाली में रहने वाली 17 साल की लड़की से सोशल साइट के जरिए दोस्ती हुई थी।आरव शर्मा अपने तीन दोस्तों के साथ इस लड़की को दानाओली के पास से ले गया और उसे किरार कॉलोनी कंपू क्षेत्र में रखा।जहां उसके साथ एक मकान में लगभग 15 दिनों तक दुष्कर्म किया गया। इस दौरान आरव शर्मा के दोस्त मकान की रखवाली करते रहे। दुष्कर्म के दौरान लड़की के अश्लील फोटो और वीडियो भी बनाए गए थे। इसी के आधार पर लड़की को 15 दिनों से ब्लैकमेल किया जा रहा था।
चूंकि घटनास्थल कोतवाली थाना क्षेत्र का था इसलिए पुलिस ने पास्को एक्ट और दुष्कर्म की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। फिलहाल मुख्य आरोपी आरव शर्मा की गिरफ्तारी हो चुकी है लेकिन उसके तीनों साथी फिलहाल फरार हैं। पुलिस को उनके नाम पते मिल चुके हैं पुलिस का कहना है कि उन्हें भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Recent Comments