भोपाल। सितंबर महीने में वंदे भारत और भोपाल एक्सप्रेस से दिल्ली, ग्वालियर, झांसी और आगरा की यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना है। पलवल रेलवे स्टेशन पर मेंटेनेंस कार्य के कारण भोपाल मंडल से होकर गुजरने वाली इन ट्रेनों की सेवाएं रद्द कर दी गई हैं।
कैंसिल ट्रेनों की जानकारी-
12155 रानी कमलापति – निजामुद्दीन एक्सप्रेस: 05 से 16 सितंबर तक निरस्त।
12156 निजामुद्दीन – रानी कमलापति एक्सप्रेस: 06 से 17 सितंबर तक निरस्त।
20171 रानी कमलापति – निजामुद्दीन वंदे भारत एक्सप्रेस: 17 सितंबर को निरस्त।
20172 निजामुद्दीन – रानी कमलापति वंदे भारत एक्सप्रेस: 17 सितंबर को निरस्त।
इसके अतिरिक्त 12192 जबलपुर – निजामुद्दीन श्रीधाम सुपरफास्ट एक्सप्रेस 5 से 16 सितंबर तक आगरा कैंट स्टेशन तक ही जाएगी और 12191 निजामुद्दीन – जबलपुर श्रीधाम सुपरफास्ट एक्सप्रेस 6 से 17 सितंबर तक आगरा कैंट स्टेशन से प्रारंभ होगी। वहीं, 12191 निजामुद्दीन – जबलपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस 29 अक्टूबर से 05 नवंबर तक गाजियाबाद-मथुरा-आगरा कैंट मार्ग से चलेगी। भोपाल रेल मंडल से रोजाना 4 हजार से अधिक यात्री इन ट्रेनों से यात्रा करते हैं, इसलिए प्रभावित यात्रियों को असुविधा से बचने के लिए एनटीईएस /139 रेल मदद से गाड़ी की सही स्थिति की जानकारी प्राप्त करने की सलाह दी गई है।
Recent Comments