भोपाल: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में मानव तस्करी का चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक महिला को राजस्थान के राजसमंद जिले में 50 हजार रुपये में बेचा गया। इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 3 महिलाओं समेत 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक अन्य आरोपी की तलाश जारी है। पीड़िता ने डेढ़ महीने तक शारीरिक और मानसिक उत्पीड़न झेलने के बाद भागकर भोपाल लौटकर अपनी शिकायत दर्ज कराई।
काम दिलाने के बहाने बेच दिया
हबीबगंज थाना क्षेत्र में रहने वाली पीड़िता ने पुलिस को बताया कि आरोपियों ने उसे काम दिलाने के बहाने राजस्थान ले जाकर बेच दिया। आरोपियों ने राजसमंद जिले के एक व्यक्ति को 50 हजार रुपये में सौदा कर दिया। जब महिला ने इसका विरोध किया, तो उसे धमकाकर चुप करा दिया गया।
डेढ़ महीने तक शारीरिक शोषण
पीड़िता का सौदा करने के बाद आरोपी ने महिला से शादी की और डेढ़ महीने तक उसका शारीरिक शोषण करता रहा। इस दौरान महिला को किसी तरह भागने का मौका मिला, और वह भोपाल पहुंचकर हबीबगंज थाने में शिकायत दर्ज कराने में सफल रही।
गिरफ्तार आरोपी
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वह भोपाल में शादी-पार्टियों में खाना बनाने और बर्तन साफ करने का काम किया करती थी। इसी दौरान छाया देशमुख, पूजा, संतोष और मनोज नाम के लोगों से उसकी जान-पहचान हुई, जिन्होंने उसे अच्छा काम दिलाने का लालच दिया और राजस्थान ले जाकर बेच दिया। पुलिस ने इन चारों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि इस गैंग के 5वें सदस्य की तलाश की जा रही है।
मानव तस्करी पर सख्त कार्रवाई की जरूरत
इस घटना ने भोपाल और मध्यप्रदेश में मानव तस्करी के मामलों पर एक बार फिर ध्यान आकर्षित किया है। प्रदेश में अपराधियों द्वारा महिलाओं को काम के बहाने फंसाकर तस्करी करने के मामले बढ़ते जा रहे हैं। पुलिस की तेजी से की गई कार्रवाई के बावजूद ऐसे मामलों में सख्त कदम उठाने की जरूरत है, ताकि प्रदेश में महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। भोपाल पुलिस अब फरार आरोपी की तलाश में जुटी है, और जल्द ही इस मामले में पूरी सच्चाई सामने आने की उम्मीद है।