भूपेंद्र पटेल होंगे गुजरात के नए मुख्यमंत्री, विजय रूपाणी ने रखा था नाम का प्रस्ताव

गांधीनगर : गुजरात के विधायक भूपेंद्र पटेल बनेंगे नए मुख्‍यमंत्री। बीजेपी आलाकमान ने नए चेहरे को दिया मौका। विधायक दल की बैठक में भूपेंद्र पटेल के नाम का प्रस्‍ताव पेश किया गया। भूपेंद्र पटेल तो उसी सीट से एमएलए हैं जिससे पहले कभी पूर्व सीएम आनंदीबेन पटेल एमएलए हुआ करती थीं। उन्हीं के करीबी माने जाते हैं भूपेंद्र पटेल। पूर्व मुख्‍यमंत्री विजय रुपाणी ने भूपेंद्र पटेल के नाम का प्रस्‍ताव रखा। केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने भूपेंद्र पटेल के नाम का ऐलान किया।

कौन है भूपेंद्र पटेल: भूपेंद्र पटेल अहमदाबाद के घोडलाडिया विधानसभा सीट से विधायक हैं। पटेल समुदाय पर अच्छी पकड़ मानी जाती है। आनंदीबेन पटेल के करीबी माने जाते हैं। 2017 के विधानसभा चुनावों में पहली बार विधायक बने थे। भूपेंद्र पटेल, अर्बन डेवलपमेंट अथॉरिटी के चेयरमैन रहे और अहमदाबाद म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन की स्टैंडिंग कमेटी के चेयरमैन के तौर पर भी काम करने का अनुभव है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!