उमरिया। कोतवाली थाना अंतर्गत मंसूरी पेट्रोल पम्प के आगे बोलेरो जीप और ट्रक की भिड़ंत में बच्चे और महिलाओं समेत दर्जन भर लोगो के घायल हो गए है। यह घटना शनिवार की सुबह 5.45 नजे की बताई जा रही है। हादसे की जानकारी पर 108 की मदद से सभी घायलों को घटना स्थल से इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया है। पुलिस ने बताया कि हादसे में दुर्घटनाग्रस्त बोलेरो राजेन्द्रग्राम (पोड़की) से अमानगंज जा रही थी। जिसमे लगभग दर्जन भर लोग सवार थे। सुबह 5.45 बजे जैसे ही हाइवे स्थित मंसूरी पेट्रोल पम्प के आगे बोलेरो जीप पहुंची, वैसे ही विपरीत दिशा से आ रहा अनियंत्रित ट्रक ने ज़ोरदार टक्कर मार दी। घटना के बाद ट्रक घटना स्थल से रफू चक्कर हो गया।
बताया जाता है कि टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि हादसे में दुर्घटनाग्रस्त बोलेरो गाड़ी हाइवे मार्ग से उतरकर खेत में जा घुसी। बताया जाता है कि घायल परिवार के लोग बेटी के विवाह के बाद उन्हें लेने वर पक्ष के घर अमानगंज जा रहे थे। इसी दौरान मंसूरी पेट्रोल पंप के आगे हाइवे में पीछे से अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिसमें सभी हादसे का शिकार हो गए। ये सभी लोग दूर दराज से इकट्ठे होकर मलियागुड़ा (पाली) से सुबह करीब 4.30 बजे बेटी के घर से निकले थे।
इस हादसे में दुर्घटनाग्रस्त बोलेरो जीप क्रमांक एमपी 54 टी 0709 है जो कि पाली एमपीईबी कालोनी की बताई जा रही है। घायलों में भामा पिता हरदा नायक उम्र 50 वर्ष निवासी शहडोल खितौली, लल्लू पिता हरदा बंजारा उम्र 31 वर्ष निवासी मलियागुड़ा,भामा पिता हेमा बंजारा उम्र 34 निवासी अमानगंज, लाली पति भामा बंजारा उम्र 26 निवासी मलिया गुड़ा, शिवलाल पिता परसा नायक उम्र 55 अमरकंटक,राधा देवी पिता भामा नायक उम्र 18 निवासी अमरकंटक,खुशबू पिता रामकुमार उम्र 10 वर्ष अमरकंटक, संतोषी पिता भामा बंजारा उम्र 5 वर्ष निवासी मलियागुड़ा, जिज्ञासा पिता भामा बंजारा उम्र 2 वर्ष निवासी मलियागुड़ा, धन्नू नायक पिता प्रेमा नायक उम्र 29 वर्ष मलियागुड़ा, मोहन पिता कालू नायक उम्र 80 वर्ष निवासी अमरकंटक, रामकुमार नायक उम्र 31 वर्ष निवासी अमरकंटक, कौशलेंद्र पिता प्रेमा नायक उम्र 18 वर्ष निवासी अमरकंटक एवं बोलेरो चालक घायल बताए जा रहे है।