ग्वालियर। ग्वालियर के मुरार सेना छावनी स्थित MES में पदस्थ इंजीनियर को सीबीआई ने 50 हजार रुपए की रिश्वत के साथ रंगे हाथ पकड़ा है। इंजीनियर झांसी की किसी कंस्ट्रक्शन कंपनी से काम के बदले 50 हजार रुपए मांग रहा था। कंस्ट्रक्शन कंपनी की शिकायत सीबीआई को की थी।
जिसके बाद बुधवार शाम को सीबीआई के अफसरों ने इंजीनियार को MES के ऑफिस में घेराबंदी कर पकड़ा है। अब इंजीनियर के खातों की जांच की जा रही है। सीबीआई ने ऑफिस से प्रोजेक्ट की फाइल भी जब्त की है। वहां से अन्य दस्तावेज जब्त किए हैं। सेना की मुरार छावनी स्थित MES (मिलिट्री इंजीनियरिंग सर्विस) में पदस्थ दुर्ग अभियंता डीपी चतुर्वेदी को बुधवार शाम को सीबीआई ने 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है। सेना में कंस्ट्रक्शन का काम झांसी की मेसर्स श्रीजी इंटरप्राइजेज लिमिटेड कंपनी को मिला था।
जिसके पैमेंट की फाइल जीई डीपी चतुर्वेदी के पास थी। कुछ 74 लाख रुपए के भुगतान के लिए वह फाइल आगे बढ़ाने के लिए 50 हजार रुपए मांग रहा था। मेसर्स श्रीजी इंटरप्राइजेज के अफसरों ने मामले की शिकायत सीबीआई में की। जिसके बाद इंजीनियर की घेराबंदी की गई। बुधवार शाम को कंपनी के अफसरों ने इंजीनियर को रुपए दिए जो उसने अपनी कार में रख लिए। इसी समय सीबीआई के अफसर वहां पहुंच गए और इंजीनियर को रंगे हाथ पकड़ लिया। रात 12 बजे तक उससे पूछताछ जारी थी। यहां से सीबीआई ने काफी दस्तावेज भी जब्त किए हैं। सेना का मामला होने के चलते पुलिस या सीबीआई के अफसर कुछ भी नहीं कह रहे हैं न एमईएस तक किसी को जाने की इजाजत दी ग ई है