19.1 C
Bhopal
Sunday, November 17, 2024

क्राइम ब्रांच की बड़ी कार्रवाई, ट्रक से जप्त किया 888 किलो गांजा

Must read

ग्वालियर। क्राइम ब्रांच व झांसी रोड थाना पुलिस की बुधवार की आधी रात को गांजे की बड़ी खेप पकड़ने में सफलता मिली है। पुलिस ने विक्की फैक्ट्री के पास खड़े कैलों से लदे ट्रक में से 888 क्विटंल गांजा बरामद किया है। पुलिस ने जब्त ट्रक सहित गांजे की कीमत 94 लाख के लगभग बताई है। पुलिस ने गांजे के साथ राजेश,जसराम जाटव व रामाधार तोमर आरोपित ने पूछताछ में बताया कि केलों के बीच गांजा छिपाकर हैदराबाद से ला रहे थे, आगरा में उतारना था। पुलिस ने तीनों आरोपित को खिलाफ नारकोटिक्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है।

 

नशीले पदार्थों के खिलाफ आइजी अनिल शर्मा व एसएसपी अमित सांघी जीरो टोलरेंस नीति के तहत नशीले पदार्थों के तस्करों को पकड़ने के लिए शहर में जाल बिछा रखा है। बुधवार की रात को एसएसपी को सूचना मिली कि हैदराबाद से आगरा गांजे की बड़ी खेप ले जा रही है। भारी मात्रा गांजा केलों के बीच छिपाकर रखा है। यह ट्रक विक्की फैक्ट्री के आसपास खड़ा है। एएसपी क्राइम राजेश दंडौतिया को गांजे को पकड़ने के लिए निर्देशित किया।

 

 

 

एएसपी क्राइम ने डीएसपी क्राइम रत्नेश तोमर, क्राइम ब्रांच थाना प्रभारी डीपी गुप्ता व झांसी रोड थाना प्रभारी संजीवनयन शर्मा के नेतृत्व में गांजे को पकड़ने के लिए टीम गठित की। विक्की फैक्ट्री चौराहे के आगे शिवपुरी लिंक रोड, फोरेस्ट डिपो के पास एक ट्रक खड़ा हुआ दिखा, ट्रक में पुलिस टीम को ट्रक चालक सहित तीन व्यक्ति बैठे दिखे। पुलिस टीम द्वारा ट्रक की तलाशी लेने हेतु ट्रक को अनलोड कराया गया तो ट्रक में 37 प्लास्टिक के बोरे मिले जिन्हे खोलकर देखने पर बोरों में गांजा भरा होना पाया गया। बोरों की तौल कराने पर प्रत्येक बोरे में 24-24 किलो ग्राम गांजा कुल 888 किलो कीमती लगभग एक करोड़ रुपये का पाया गया, जिससे विधिवत जप्त किया गया। इसके अलावा आरोपियों के पास से केले से भरा ट्रक भी जप्त किया गया।

 

 

पकड़े गये तीनों आरोपियों से गांजा लाने तथा बेचने के सबंध में की गई प्रारम्भिक पूछताछ में उन्होंने बताया कि वह केले के ट्रक में गांजे की बोरियां भरकर हैदराबाद(आध्रप्रदेश) से लाकर आगरा लेकर जा रहे थे और किसी को संदेह न हो इसलिए केलों से भरे ट्रक में गांजे की बोरियों को छिपा दिया था। कुल 888 किलोग्राम गांजा कीमती लगभग एक करोड़ रूपये, एक ट्रक कीमती 15 लाख रूपये तथा लगभग 12 टन केले कीमती 01 लाख रुपये।

 

 

 

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

error: Content is protected !!