Saturday, April 19, 2025

क्राइम ब्रांच की बड़ी कार्रवाई, 10 लाख का स्मैक पकड़ा

ग्वालियर। क्राइम ब्रांच व मुरार थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए गुरुवार को दो स्मैक तस्करों को बड़ागांव खुरैरी के पास से पकड़ लिया। पुलिस ने आरोपितों के पास से 101. 5 ग्राम स्मैक बरामद की है। स्मैक की कीमत 10 लाख आंकी गई है।स्मैक के साथ पकड़े गए जसवीर गुर्जर व विनोद बाथम ने शुरुआती पूछताछ में बताया कि वे उत्तर प्रदेश के आसपास के जिलों से स्मैक लाते हैं। पुलिस का दावा है कि दोनों आरोपित काले रंग की स्कूटी से स्मैक बेचने के लिए ग्राहकों की तलाश में घूम रहे थे।

 

मिली जानकारी अनुसार के एएसपी राजेश दंडौतिया ने बताया कि गुरुवार को सूचना मिली थी कि दो युवक काले रंग की स्कूटी से स्मैक बेचने के लिए आए हैं। सूचनाकर्ता ने संदेही तस्करों का हुलिया व कपड़ों का रंग तक बताया। क्राइम ब्रांच व मुरार थाने की संयुक्त टीम को बड़ागांव के आसपास संदेहियों की तलाश में भेजा गया। पुलिस को बगैर नंबर की काले रंग की स्कूटर नजर आई। इस गाड़ी पर सवार युवकों ने पुलिस को देखकर गाड़ी दौड़ा दी। दोनों आरोपितों ने गाड़ी सड़क पर गिराकर भागने का भी प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने पीछा कर दोनों युवकों को दबोच लिया। पकड़े गए युवकों की मौके पर ही तलाशी लेने पर उनसे 100 ग्राम से अधिक स्मैक बरामद हुई।

 

पुलिस ने स्मैक के साथ पकड़े गए जसवीर गुर्जर (18 वर्ष) निवासी जिमलेदार का पुरा मालनपुर जिला भिंड, विनोद बाथम (48 वर्ष) निवासी श्रीनगर कालोनी नदीपार टाल मुरैना के पास से स्मैक के अलावा बगैर नंबर की स्कूटी, एक छोटा पीतल का खलबट्टा, एक इलेक्ट्रोनिक्स तौल कांटा व स्टेपलर बरामद किया है। आरोपितों के खिलाफ नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!