Friday, April 18, 2025

बिजली कंपनी की बड़ी कार्रवाई, बिल जमा नहीं होने पर निकाला ट्रांसफार्मर

भोपाल। भोपाल के जहांगीराबाद स्थित चमारपुरा इलाके में सोमवार को बिजली कंपनी ने बड़ी कार्रवाई की। बिल बकाया होने पर कंपनी ने ट्रांसफार्मर निकाल लिया। इसके विरोध में जनप्रतिनिधि और रहवासी बिजली कंपनी के ऑफिस पहुंच गए। उन्होंने कार्रवाई को लेकर विरोध भी जताया। वे धरना प्रदर्शन भी कर सकते हैं।

बिजली कंपनी के अधिकारियों ने पुलिस की मौजूदगी में ट्रांसफार्मर निकालने की कार्रवाई की। इसके बाद वार्ड के पार्षद अजीजउद्दीन समेत कई लोग कंपनी के ऑफिस पहुंचे। उनका कहना था कि जिन पर राशि बकाया है, उन पर कार्रवाई हो। ट्रांसफार्मर निकालने से बाकी लोग परेशान हो रहे हैं।

बिजली कंपनी के एई सनी वर्गीस ने बताया कि ट्रांसफार्मर से सीधे तार डालकर बिजली की चोरी की जा रही है। हमने लोगों से कहा है कि वे नियमानुसार कनेक्शन ले लें। बिल जमा नहीं करने वाले 70 प्रतिशत लोग हैं, जिन पर सात लाख 45 हजार रुपए बकाया है। 30 प्रतिशत लोग ही बिल जमा कर रहे हैं। राशि जमा कराते ही ट्रांसफार्मर रख देंगे। पार्षद अजीज उद्दीन ने बताया कि यह बिजली कंपनी की दादागिरी है। इसका विरोध कर रहे हैं। यदि कनेक्शन नहीं जोड़े गए तो धरना प्रदर्शन किया जाएगा। जिसमें विधायक आरिफ मसूद समेत कई पार्षद मौजूद रहेंगे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!