EOW की बड़ी कार्रवाई, विद्युत कंपनी के कनिष्‍ठ यंत्री को रिश्वत लेते पकड़ा

नरसिंहपुर। रिश्वतखोरी के मामले में नरसिंहपुर जिला एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है। बुधवार की सुबह जबलपुर से आई आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो ईओडब्ल्यू की टीम ने जिले की गोटेगांव तहसील के करकबेल विद्युत केंद्र में कनिष्ट यंत्री विनोद चौहान को 15 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपित कनिष्‍ठ यंत्री ग्राम बरगी निवासी किसान जगदीश सिंह राजपूत से यह राशि ले रहा था। उक्त कार्रवाई के बाद कनिष्‍ठ यंत्री के खिलाफ कई और लोग शिकायत करने आगे आ रहे हैं। जिसमें ग्राम अकोला के ग्रामीणों ने भी अधिकारियों को यह बताया है कि कनिष्‍ठ यंत्री उनसे भी खेत में डीपी रखवाने के नाम पर पैसों की मांग कर रहे थे। जिनकी शिकायतें सुनने के बाद अधिकारियों की टीम संबंधितों के बयान दर्ज करने में जुटी हुई है।

 

 

मामले में बताया जाता है कि बरगी ग्राम निवासी किसान जगदीश राजपूत के खेत से कुछ समय पहले विद्युत कंपनी द्वारा खेत से डोरी जब्‍त कर बिजली चोरी का एक प्रकरण बनाया गया था। जिसे समाप्त करने के लिए कनिष्ट यंत्री द्वारा किसान से 15 हजार रुपये की मांग की गई थी। जिसकी शिकायत किसान ने जबलपुर आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो से की। जिसके बाद उप पुलिस अधीक्षक मंजीत सिंह की अगुवाई में 4 निरीक्षकों शशिकला मर्सकोले, स्वर्णजीत सिंह धामी, प्रेरणा पांडेय, मोमेंद्र मर्सकोले व एसआइ कीर्ति शुक्ला की टीम ने बुधवार को कार्रवाई की। जिसमें जैसे ही किसान ने कनिष्‍ठ यंत्री को रिश्वत की राशि थमाइ तो इशारा मिलते ही अधिकारियों की टीम ने कनिष्‍ठ यंत्री को दबोच लिया। उक्त कार्रवाई के बाद केंद्र में हड़कंप मच गया। उधर जैसे ही कनिष्‍ठ यंत्री के रिश्वत लेते हुए पकड़े जाने की खबर आम हुई तो क्षेत्र के वह किसान भी अधिकारी की करतूत बताने सामने आने लगे जो उनके द्वारा हर कार्य के लिए की जाने वाली पैसों की मांग से परेशान हो रहे थे। बहरहाल ईओडब्लयू की टीम शिकायकर्ताओं के बयान दर्ज करने में लगी है।

 

हजार की रकम के 500-500 के नोट जैसे की कनिष्‍ठ यंत्री ने शर्ट की जेब में रखे तो अधिकारियों की टीम ने नोट बरामद करने के बाद आरोपित अधिकारी की शर्ट भी उतरवा ली। जिस कार्यालय में अधिकारी अब तक रौब झाड़ते नजर आते थे वहां बनियान में सिर लटकाए खड़े कनिष्ट यंत्री काफी डरे हुए और असहाय नजर आ रहे थे वहीं कार्यालय के बाहर शिकायकर्ताओं, तमाशबीनों की भीड़ लगी थी। ईओडब्लयू टीम ने जांच और न्यायालय में पेश करने के लिए अधिकारी की शर्ट भी जब्‍त कर ली है। अधिकारियों का कहना है कि पूरी कार्रवाई के बाद ही स्पष्ट होगा कि उन्हें जबलपुर ले जाया जाएगा कि न्यायालय उन्हें जमानत देता है। बताया जाता है कि 62 वर्षीय कनिष्‍ठ यंत्री सेवानिवृत्ति की कगार पर हैं और रक्तचाप के मरीज भी है। जिससे पूरी कार्रवाई के दौरान उनके स्वास्थ्य कारणों का ध्यान भी रखा जा रहा है। कार्रवाई करने वाली टीम में शामिल निरीक्षक श्री धामी ने बताया कि किसान जगदीश द्वारा बीते 25 अप्रैल को मामले में शिकायत की गई थी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!