लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई, लोक निर्माण विभाग के उपयंत्री को 7 लाख रिश्वत लेते पकड़ा

पन्ना। पन्ना में लोक निर्माण विभाग के उपयंत्री को लोकायुक्त सागर टीम ने सात लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है। जानकारी के अनुसार ठेकेदार भरत मिलन पाण्डेय ने 11 करोड़ की सड़क निर्माण के 40 लाख के भुगतान के एवज में उपयंत्री मनोज रिछारिया द्वारा 7 लाख रुपये रिश्वत मांगने की शिकायत लोकायुक्त सागर में की थी। जांच में शिकायत सही पाई गई। इसके बाद लोकायुक्त ने रिश्वतखोर उपयंत्री को रंगे हाथों दबोचने के लिए जाल बिछाया।

 

आपको बात दे बुधवार को लोक निर्माण विभाग कार्यालय परिसर पन्ना में उपयंत्री को ठेकेदार से एक लाख रुपये नगद और छह लाख का चेक रिश्वत के रूप में लेते हुए रंगे हाथों दबोच लिया गया। उपयंत्री को गिरफ्तार कर भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।

 

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!