धार। लोकायुक्त पुलिस इंदौर ने इंदौर दुग्ध संघ के धार के शीत केंद्र फुलगावड़ी तहसील सरदारपुर में कार्यरत प्रभारी प्रबंधक भरत सिंह परिहार को 4000 की रिश्वत लेते हुए शनिवार को रंगे हाथ पकड़ा है। पुलिस ने धार में यह कार्रवाई करते हुए आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।
आरोपित ने दुग्ध डेयरी से पंजीयन के लिए राशि मांगी थी।लोकायुक्त पुलिस ने बताया कि संतोष राजपूत निवासी ग्राम खरेली ने लोकायुक्त पुलिस को आवेदन दिया था। इसमें बताया कि प्रभारी प्रबंधक भरत सिंह परिहार दुग्ध डेयरी के पंजीयन के लिए पैसे की मांग कर रहा है।
इस पर पूरा प्लान बनाया गया। साथ ही रिकॉर्डिंग की गई। इसके बाद लोकायुक्त पुलिस ने शनिवार को कार्रवाई के लिए पूरा जाल बिछाया। इसके तहत संतोष धार पहुंचा और धार के राजवाड़ा क्षेत्र में आरोपित को 4000 रु की रिश्वत दी। जैसे रिश्वत दी पुलिस ने तुरंत ही आरोपित परिहार को गिरफ्तार कर लिया। और बाद में सर्किट हाउस ले जाकर पूरी कार्रवाई की। भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।