الرئيسية प्रदेश लोकायुक्त टीम की बड़ी कार्रवाई, पंचायत सचिव को रिश्वत लेते रंगे हाथो...

लोकायुक्त टीम की बड़ी कार्रवाई, पंचायत सचिव को रिश्वत लेते रंगे हाथो पकड़ा

गुना। गुना में पंचायत सचिव को लोकायुक्त टीम ने 40 हजार रुपए की घूस लेते रंगे हाथ पकड़ा है। आरोपी सचिव नल-जल योजना का काम हैंडओवर लेने के नाम पर ठेकेदार से 50 हजार रुपए मांग रहा था। ठेकेदार ने लोकायुक्त से शिकायत कर दी। इसके बाद बुधवार को ठेकेदार सचिव को पैसे देने पहुंचा। टीम ने आरोपी को पैसे लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।

 

शिकायतकर्ता ठेकेदार अरशद खान ने बताया कि उसने ग्राम पंचायत गोपालपुर टंकटैया में नल-जल योजना का काम किया था। करीब 12 लाख रुपए में काम हुआ था। काम पूरा होने के बाद उसे पंचायत को हैंडओवर करना था। इसके एवज में सचिव देवनारायण शर्मा 50 हजार रुपए मांग रहा था। 21 फरवरी को ठेकेदार अरशद खान ने लोकयुक्त से इसकी शिकायत की।

 

लोकायुक्त टीम के प्रभारी ब्रजमोहन सिंह नरवरिया ने बताया कि ठेकेदार की शिकायत के बाद उन्हें रिकॉर्डर देकर काम पर लगाया गया। उन्होंने सचिव से बात की। 50 हजार रुपए से शुरू हुई मांग का सौदा 40 हजार में तय हुआ। बुधवार को ठेकेदार पैसे देने के लिए हनुमान चौराहे पर पहुंचे। जैसे ही, ठेकेदार ने पैसे दिए। पहले से तैयार बैठी लोकायुक्त की टीम ने सचिव को रंगे हाथों पकड़ लिया।

 

सचिव को ट्रैप करने वाली टीम में इंस्पेक्टर ब्रजमोहन सिंह नरवरिया, आराधना डेविस, सुरेंद्र यादव, भरत सिंह किरार, प्रधान आरक्षक इकबाल खान, संजय शुक्ला, आरक्षक देवेंद्र पवैया, सुरेंद्र सेमिल, विनोद शाक्य, इंद्रभान सिंह और चालक बलवीर सिंह शामिल रहे।

error: Content is protected !!
Exit mobile version