नारकोटिक्स की बड़ी करवाई,ट्रक में साढ़े छह क्विंटल से ज्यादा गांजा पकड़ा

ग्वालियर। ग्वालियर जिले केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो ने मंगलवार की रात ग्वालियर-आगरा हाइवे पर मुरैना के पास एक ट्रक से 6.62 क्विंटल गांजा जब्त किया। बरामद गांजे की कीमत 66 लाख रुपए से अधिक बताई गई है। बरामद किया गया गांजा उड़ीसा से लाया गया था। गांजे की इतनी बड़ी मात्रा में बरामदगी प्रदेश में पहली बार की गई है।

 

जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि गांजे की तस्करी जिस ट्रक में की जा रही थी उस पर हरियाणा की नंबर प्लेट लगी थी जो कि फर्जी है। ग्वालियर केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो ने विगत माह उत्तर प्रदेश में जालौन के पास 9 करोड़ रुपए की हेरोइन बरामद की थी। केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो के उपायुक्त डॉ. संजय कुमार ने बताया कि राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) को सूचना मिली थी कि एक ट्रक में भारी मात्रा में गांजा भरा हुआ है।

 

गौरतलब है कि नशीले पदार्थों की तस्करी की घटनाएं सामने आई हैं जिसमें भिंड जिले में ऑनलाइन माध्यम से गांजा तक मंगाया गया था। भिंड पुलिस ने अमेजन से लाए गए नशीले पदार्थ को लेकर अमेजन कंपनी पर भी कार्रवाई की थी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!